माहेश्वरी समाज अधिवेशन के दूसरे दिन भव्य शोभा यात्रा निकली , संयुक्त परिवारों की सार्थकता पर हुआ चिंतन
माहेश्वरी समाज अधिवेशन के दूसरे दिन भव्य शोभा यात्रा निकली , संयुक्त परिवारों की सार्थकता पर हुआ चिंतन
जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर में आयोजित हो रहे जैसलमेरी माहेश्वरी समाज तीन दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को माहेश्वरी समाज द्वारा माहेश्वरी बेरा से भव्य शोभा यात्रा निकली गयी ,रविवार को बेरा से माहेश्वरी समाज ने विशाल कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा में समाज की महिलाएं व पुरुष पारम्परिक परिधान में शामिल हुए।
शोभायात्रा में शामिल लोग गंगा जल कलश में भर इसे सिर पर रख शिव मंदिर के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा महेश का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम मंदिर में ब्राह्मणों ने कलश में गंगाजल दूध एवं पुष्प रख भगवान महेश की स्तुति की। इसके बाद हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय, हर-हर बम-बम आदि उद्घोष के साथ समाज के लोग महेश के दरबार पहुंचे।
शोभायात्रा में पुरुष कुर्ता पायजामा ,जैसलमेरी साफा एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में नजर आ रही थीं। कार्यक्रम के प्रशासनिक प्रमुख एवं परिषद के प्रचार मंत्री पवन सुदा ने बताया कि माहेश्वरी समाज ने अपने कार्यो से देश और दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आज ही के दिन देश भर में निवास कर रहे जैसलमेर के प्रवासी बंधु सपरिवार अधिवेशन में आये ,करीब पांच हजार से अधिक प्रवासी भाई बंधु पहुंचे,अधिवेशन के दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकली गयी ,शोभायात्रा में सजे धजे हाथी ,ऊंट और घोड़े शामिल थे ,शोभायात्रा में भगवान महेश की विभिन्न खूबसूरत झांकिया शामिल थी ,शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों गड़ीसर सर्किल ,गुलस्ताला रोड ,आसानी रोड ,गोपा ,चौक ,जिंदानी चौक ,गाँधी चौक ,हनुमान सर्किल ,विजय स्तम्भ होते हुए जवाहर निवास पहुंची ,
जगह जगह हुआ स्वागत
माहेश्वरी समाज की भव्य शोभायात्रा का शहर में जगह जगह विभिन्न समाजों और संगठनों ने पुष्प स्वागत किया ,विधायक पाटे पर भारत विकास परिषद द्वारा ऋषि तेजवानी ,राधेश्याम भाटिया ,विनोद जोशी ,मुकेश हर्ष ,लोकेश ओझा ,चंद्र प्रकाश अवस्थी सहित कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया वही गाँधी चौक में पार्षद देवी सिंह चौहान के नेतृत्व में महेंद्र भाटी ,परविंदर सिंह राहड़ ,राम सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान सहित कई पुष्पवर्षा कर स्वागत किया वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री कंवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वागत किया ,वही जवाहर निवास पहुंचने पर मेघराज परिहार की टीम ने स्वागत किया ,
,अधिवेशन के दूसरे दिन भगवन शिव का अभिषेक किया गया वही अधिवेशन में ,संयुक्त परिवार एक शक्ति विषय पर पेनल चर्चा की गयी तथा वक्ताओं ने संयुक्त परिवार की शक्ति और आपसी सामन्य के बारे व्यापक चर्चा हुई ,संयुक्त परिवार का प्रचलन शुरू करने पर चर्चा हुई ,रमेश जी मरदा द्वारा चिंतन शिविर में विभिन्न विषयो पर सामाजिक विषयों पर चर्चा की गयी ,वही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए ,स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी गयी ,


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें