जिला विधिक साक्षरता शिविर में कालबेलिया समाज के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की रखी मांग

 जिला विधिक साक्षरता शिविर में कालबेलिया समाज के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की रखी मांग







जैसलमेर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के आमजन के हित एवं संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में विधिक जानकारियां प्रदान करने के उद्देश्य से सचिव किशोर तालेपा की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में करीब 50 कालबेलिया समुदाय की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से इन समुदाय के लोगों ने जाहिर किया कि उनके पास जैसलमेर में रहने का कोई स्थाई निवास नहीं है व न ही उनके लिए कोई मूलभूत सुविधाएं है और आज भी इस समुदाय के लोगों के पास न तो कोई जाति प्रमाण पत्र है और न ही मूल निवास है। इस विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को कालबेलिया समुदाय द्वारा इसके अलग अलग प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें मूलभूत सुविधाओं को दिलवाए जाने व स्थाई निवास के लिए मूलसागर में कॉलोनी दिए जाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया व कम से कम 23 व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास नहीं है।


प्रशासन के सहयोग से समस्याओं का करवाया जाएगा निस्तारण: सचिव तालेपा ने बताया कि शिविर के दौरान उपस्थित कालबेलिया लोगों से वार्ता से पता लगा कि कालबेलिया समाज के लोग घुमक्कड़ जाति के रूप में गांवों के बाहर निवास करते आए है। इनके पास मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है।


इनके समाज के लिए कोई निजी श्मशान भी उपलब्ध नहीं है। प्राधिकरण ने संज्ञान लेते हुए कार्यशाला का आयोजन कर विधिक जागरुकता के साथ साथ इनके जीवन की समस्याओं को प्रशासन की मदद से दूर किया जाएगा। उन्होंने नशे से बचाव व हरित अभियान के बारे में जानकारी दी। साथ ही बाल श्रम रोकथाम के साथ ही बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के बारे में बताया गया।

टिप्पणियाँ