रंग-गुलाल और पिचकारियों से सजे बाजार, कलर कैप्सूल, गुलाल टैंक, बकेट बैलून और डिजिटल पिचकारी आकर्षण
जैसलमेर रंगों का त्योहार होली 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा। शहर के बाजार रंग-गुलाल और पिचकारियों से सज गए हैं। इस बार गाँधी चौक ,आसनी रोड ,गोपा चौक ,मुख्य बाजार सहित शहर के सभी बाजारों में कई नए तरह के आइटम आए हैं। पिछले साल के मुकाबले दामों में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बच्चों के लिए 50 तरह की पिचकारी, रंग-बिरंगे मुखौटे, गुलाल पटाखे, वन टाइम यूज होली टीशर्ट, कलरफुल टोपी, हेयर विग और खिलौनों से बाजार गुलजार हैं। गुलाल टैंक और कलर कैप्सूल खास आकर्षण हैं। कलर पटाखे भी मिल रहे हैं, जो आसमान में फटने के बाद आतिशबाजी की तरह रंग छोड़ते हैं। जैसलमेर में ज्यादातर माल जोधपुर , दिल्ली, मुंबई और जयपुर से आ रहा है।
फेस मास्क, कलरफुल विग, टी शर्ट व रंग-बिरंगे चश्मे भी : पिचकारियों के अलावा इस बार सबसे ज्यादा मास्क बिक रहे हैं। इनमें क्रिकेट, पॉलिटिशियन, अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर जैसे डोरेमॉन, नोबिता, मोटू-पतलू के मास्क भी उपलब्ध हैं। फेस को कलर से बचाने के लिए भी मास्क आए हैं। होली के लिए स्पेशल वन टाइम यूज टीशर्ट आई हैं, जिसकी कीमत 80 से 100 रुपए तक है। इन पर होली स्पेशल कई तरह के स्लोगन लिखे हैं। बालों में लगाने के लिए कलरफुल विग, डिजाइनर प्लास्टिक टोपियां भी आई हैं। बड़ी साइज के रंग-बिरंगे चश्मे भी बाजार में मौजूद हैं।
हर्बल गुलाल : सेहत के लिए सही
बाजार में इस बार हर्बल गुलाल की बड़ी खेप आई है।गाँधी चौक के व्यवसायी तरुण वाधवानी ने बताया कि अब ज्यादातर लोग इको फ्रेंडली और हर्बल गुलाल ही खरीद रहे हैं। बाजार में लगभग हर दुकान पर हर्बल गुलाल के पैकेट्स उपलब्ध हैं। यह आरारोट, मक्का, फल-सब्जियां आदि से तैयार होते हैं। यह बाजार में 200 से 300 रुपए किलो में बिक रहा है। इनके 100 और 200 ग्राम के कलरफुल पैकेट भी उपलब्ध हैं। 100 ग्राम का पैकेट 20 रुपए में मिल रहा है। ये पर्यावरण के साथ त्वचा के लिए भी हानिकारक नहीं है। इसमें फ्लेवर गुलाल भी है, जिनमें से अलग-अलग तरह की खुशबू आती है।
पिचकारियों की 50 से ज्यादा वैरायटी, दाम 10 से लेकर 500 रुपए तक
बच्चों को आकर्षित करने के लिए बाजार में पिचकारियों की कई तरह की नई वैरायटी आई हैं। ये 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक बिक रही हैं। इस बार डिजिटल टैंक पिचकारी भी है, जिसमें ई-कार्टून केरेक्टर दिखते हैं। इसमें एक बार में 10 लीटर पानी भरता है। ऐसे ही वॉटर गन आई है, जिसे चार्ज कर 3 से 4 घंटे तक उपयोग में लिया जा सकता है। इनके अलावा चंद्रयान गन, पिट्टू बैग पिचकारी, बार्बी पिचकारी, खरगोश, ट्रेन, शार्क टैंक पिचकारी समेत 50 से ज्यादा वैरायटी हैं। मार्केट में पटाखों की तरह कलर स्मोक गन भी आई हैं, जो आसमान में अलग-अलग रंग छोड़ती है।
पानी में रंग घोलने के लिए कैप्सूल शेप में कलर्स आए हैं। इनसे पिचकारी में रंग-बिरंगा पानी भर सकते हैं। इन कैप्सूल का एक पैकेट 30 रुपए तक का है। जिसमें 10-12 कैप्सूल आते हैं।
बाजार में फायर एक्सटिंगिवीशर की तरह दिखने वाले गुलाल टैंक मिल रहे हैं। इनमें 4 किलो रंग भरा हुआ आता है। जिसमें 5 तरह के रंग रहते हैं। यह 800 रुपए तक मिल रहा है। इन्हें बड़ी होली पार्टी के लिए खरीदा जा रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें