तीन दिवसीय जैसलमेरी माहेश्वरी अधिवेशन शनिवार से ,माहेश्वरी समाज के विकास पर होगा चिंतन
चन्दन सिंह भाटी
जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर में शनिवार से तीन दिवसीय जैसलमेरी माहेश्वरी अधिवेशन का भव्य स्तर पर आगाज़ होगा ,अधिवेशन में देश भर से जैसलमेरी माहेश्वरी पहुंचेंगे ,अधिवेशन जवाहर पैलेस प्रांगण में आयोजित किया जायेगा ,अधिवेशन को लेकर माहेश्वरी समाज भव्य तैयारियों में जुट गया ,
जैसलमेरी माहेश्वरी अधिवेशन के प्रचारक पवन सुदा ने कि शनिवार आठ मार्च को ग्यारह बजे अधिवेशन उद्घाटन किया जायेगा ,प्रथम दिन मैरिज ब्यूरों ,सामाजिक परिवर्तन चिंतन शिविर ,फूलों की होली ,बुजुर्ग सम्मान ,और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं ,अधिवेशन के दूसरे दिन भगवन शिव का अभिषेक , सुबह साढ़े सात बजे शोभायात्रा माहेश्वरी बेरा से ,संयुक्त परिवार एक शक्ति विषय पर पेनल चर्चा ,रमेश जी मरदा द्वारा चिंतन शिविर ,,शाम मंच और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे ,उन्होंने बताया कि तीसरे दिन दस मार्च को समाज के दर्पण ,बिजनेश मेंपरिवर्तन पर पेनल चर्चा ,टेलेंट शो ,शाम छह बजे अधिवेशन समापन और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यकर्तां आयोजित होंगे ,
इन्हे दी जिम्मेदारी
आवास व्यवस्था गोपीकिशन जी मेहरा और पवन जी सुदा ,शोभा यात्रा ग्वालदास जी मेहता, और उनकी टीम ,सभा मंडप टेंट की व्यवस्था आशीष सारदा और उनकी टीम , यातायात व्यवस्था विनोद डांगरा ,जैसलमेर प्रशासन कार्य* -चंद्रप्रकाश सारदा
पवन जी सूदा , खानपान समिति दीपक सांवल भीलवाड़ा और उनकी टीम प्रचार प्रसार पवन सूदा ,जैसलमेर व टीम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष*
अशोक जी राठी सूरत,सह_कोषाध्यक् दीपक भूतड़ा ,सूरत,वरिष्ठ सम्मान समोराह*(अस्सी साल से ऊपर ) --चेन्नई टीम द्वारा,प्रमोद जी मालपानी , कमल जी मेहता ,प्रेमलता टावरी -जयप्रकाश जी मालपानी ,बायोडाटा सम्बंधित सभी कार्य दिनेश सारदा, सूरत और टीम ,चिकित्सा समिति ,प्रकाश कोठरी ,चेन्नई -मदन जी चांडक ,चेन्नई,माहेश्वरी हॉस्पिटल टीम ,टेक्निकल रूम आवंटन ,पंजीकरण कार्य सम्वन्धित सभी कार्य,अमित जी बीसानी ,सूरत ,अशोक जी राठी ,सूरत,दीपक भूतड़ा ,सूरत,सांस्कृतिक कार्य* -रोहित जी मालपानी ,सूरत ,कार्यक्रम सरंक्षक* *और *जैसलमेर कोषाध्यक्ष*- जगदीश जी बिसानी ,जैसलमेर ,मानक जी गोलकिया ,जैसलमेर ,प्रचार प्रसार समिति*,पवन जी सुदा ,जनसम्पर्क* समिति - जेठमल सारदा, चेन्नई ,हेमंत चांडक ,नागपुर ,मेघराज जी सारदा , सूरत - संतोष भट्टड़ ,सूरत ,सवाई चांडक ,सूरत,ओमप्रकाश जी मोहता ,जैसलमेर,मनीष जी बीसानी ,इंदौर
श्रीवल्लभ जी मोहता ,अहमदाबाद - को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी हैं ,
उन्होंने बताया अधिवेशन के राष्ट्रिय संयोजक परमानन्द जी राठी ,सूरत और सह-संयोजक प्रेम बीसानी ,अहमदाबाद , को बनाया गया हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें