जैसलमेर भूमाफिया के दबाव में जिला प्रशासन और नगर परिषद ,आगोर की जमीन पर अवैध निर्माण जारी

 जैसलमेर भूमाफिया के दबाव में जिला प्रशासन और नगर परिषद ,आगोर की जमीन पर अवैध निर्माण जारी 


खेजडिया काटने पर भी कोई कार्यवाही नहीं ,भूमि रूपांतरण भी नहीं 


चन्दन सिंह भाटी 



जैसलमेर विगत दिनों जैसलमेर के गड़ीसर झील के बहाव क्षेत्र रानीसर में आगोर की बेशकीमती जमीन पर कूटरचित दस्तावेजों से अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने के मामले में नगर परिषद द्वारा  काम बंद करवा अपने फर्ज की इतिश्री कर ली ,भूमाफिया ने चौबीस घंटे में न केवल निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया बल्कि आगोर क्षेत्र में राज्य वृक्ष खेजड़ी बड़ी तादाद में काट दी ,खेजड़ी कटाने के वीडियो फोटो पर्यावरण प्रेमियों ने सोसल मिडिया पर भी डाले जो खूब वायरल हुए ,इसके बावजूद जिला प्रशासन  कार्यवाही अमल में  नहीं लाई ,बीते  दस दिनों में इस भूमाफिया ने अवैध निर्माण बेखौफ होकर जारी रखा ,मंगलवार को  का वीडियो बनाकर जागरूक नागरिकों ने सोसल मिडिया पर शेयर भी किया ,इसके बावजूद जिला प्रशासन  और नगर परिषद ने कोई कार्यवाही नहीं की ,माफिया द्वारा दस दिन में  तेज़ी से करा दिया ,एक तरह से जिला प्रशासन माफिया को निर्माण जल्द से जल्द कराने का अघोषित समय दे रही ,हैं    


इस  प्रकरण को लेकर चर्चाएं आम हे की यह भूमाफिया पहले भी बेशकीमती सरकारी जमीनों पर कूटरचित फर्जी  दस्तावेजों से कब्ज़े कर चूका हैं ,यह भूमाफिया प्रभावशाली लोगो को  पार्टनर बना देता हैं ,पूर्व में  माफिया द्वारा कई अधिकारियो को जमीने तोहफे में देने की चर्चाएं  हैं ,जिला प्रशासन के रवैये से यह साबित भी हो रहा हैं ,आखिर आगोर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग और नगर परिषद नहीं उठा रहे ,


यह आगोर क्षेत्र जैसलमेर के वायुसेना क्षेत्र के पास हैं ,वायुसेना के  सौ मीटर दायरे में निर्माण प्रतिबंधित ,हैं ऐसे में वायु सेना की सुरक्षा को भी इस अवैध निर्माण से खतरा हैं ,राष्ट्रिय सुरक्षा को नजर अंदाज़ कर भूमाफियों को सरंक्षण देने को लेकर जागरूक जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा ,हैं इस माफिया द्वारा पूर्व में भी रानीसर आगोर में नगर परिषद की शाह पर बिना भवन निर्माणों के दर्जनों मकान बनवा लिए ,चूँकि शहरी क्षेत्र की जमीन हे जो नगर परिषद और यु आई टी के कब्ज़े में आती हैं ,


भूमाफिया द्द्वारा इसे अपनी खातेदारी जमीन बताया जा रहा हे तो इस जमीन का किस्म परिवर्तन किये बिना व्यावसायिक निर्माण करना नियम विरुद्ध हैं ,कृषि भूमि से कमर्सियल में नामांतरण तक कराया ,इसके अलावा इस माफिया ने जमीन के स्थान परिवर्तन की फाइल लगा रखी हैं ,


आगोर की जमीन पर अवैध निर्माणों से गड़ीसर में पानी की आवक रुक जाएगी पूर्व  रानीसर आगोर की जमीन पर सैकड़ों अवैध निर्माण  हो जाने से गड़ीसर पानी  की आवक खत्म हो गयी इस क्षेत्र से ,


अतिरिक्त जिला कलेक्टर के साथ इस संबंध में चर्चा हुई थी ,मीटिंग में तय किया गया की इस संबंध में कार्यवाही वन विभाग करेगा ,हमारे पास लिखित में कुछ आया नहीं , लिखित में आएगा तो करेंगे ,दो बार कार्य हमने रुकवा दिया ,लजपाल सिंह सोढा आयुक्त नगर परिषद 


टिप्पणियाँ