‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

 ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

जन्म पर लिंगानुपात में वृद्धि और संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर दें विशेष ध्यान




बाड़मेर, 03 मार्च। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की।

जिला कलक्टर डाबी ने जिले में घटते लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए इसमें सुधार के लिए विशेष प्रयास करने तथा कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करने की बात कही। इसके लिए जागरूकता अभियान के संचालन के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जिले में संस्थागत प्रसव और एएनसी जांच में वृद्धि लाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने माध्यमिक कक्षा में बालिकाओं के नामांकन प्रतिशत में और अधिक वृद्धि लाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने पुलिस विभाग के प्रतिनिधि को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों के निस्तारण का प्रतिशत का बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में भारत सरकार द्वारा इस योजना के लिए निर्धारित राशि के सदुपयोग, योजना के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों और ब्लॉक टास्क फोर्स बैठकों के आयोजन जैसे कई विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलासिंह राजपुरोहित ने इस योजना में अभी तक हुई प्रगति और आगामी कार्यायोजना का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, डीईओं माध्यमिक कृष्णसिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. आर.बी.सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सुरेन्द्र प्रतापसिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद वैष्णव, असिसटेंट प्रोफेसर सरिता लीलड़, सहायक निदेशक रामचन्द्र समसा, आरसीएचओं डॉ. बी.एस. गहलोत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सवाई खत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

टिप्पणियाँ