मथुरा के राधारानी मंदिर में लड्डूमार होली:महंतों ने लड्डू बरसाए, हुरियारों ने अबीर-गुलाल उड़ाया; बरसाना में सखियों ने नृत्य किया
मथुरा के राधारानी मंदिर में लड्डूमार होली:महंतों ने लड्डू बरसाए, हुरियारों ने अबीर-गुलाल उड़ाया; बरसाना में सखियों ने नृत्य किया
मथुरा के बरसाना में राधारानी (लाडलीजी) मंदिर में शुक्रवार को लड्डूमार होली खेली गई। भक्तों पर लड्डू बरसाए गए। हुरियारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। इससे पहले सज-धजकर राधा-रानी की सखियां बरसाना से होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव पहुंचीं। फिर नंदगांव में सखियों ने नृत्य किया।
सीएम योगी भी बरसाना पहुंचे। उन्होंने लाडलीजी मंदिर में पूजा की और भक्तों पर फूल बरसाए। फिर ब्रजवासियों को संबोधित किया। इसकी शुरुआत राधे-राधे से की। फिर यमुना मैया की जय और बांके बिहारी लाल की जय के नारे लगाए।
लाडलीजी मंदिर की लड्डूमार होली देखने और खेलने के लिए 10 लाख श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। लड्डूमार होली के लिए लाडलीजी मंदिर में बनी रसोई में 1,000 किलो शगुन के लड्डू बनाए गए।
वहीं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और नंदगांव की 950 दुकानों में 9,000 किलो लड्डू तैयार किए गए थे।लाडलीजी मंदिर में अभी भी भक्तों को एंट्री दी जा रही है। बड़ी संख्या में भक्त मंदिर के अंदर पहुंच रहे हैं। पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर पहले से मौजूद लोगों को बाहर कर रहे हैं। जिससे बड़ी संख्या में लोग होली का आनंद ले सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें