बेरोजगार उतरें सड़कों पर, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया:फर्स्ट- सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती में पद बढ़ाने की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

 बेरोजगार उतरें सड़कों पर, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया:फर्स्ट- सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती में पद बढ़ाने की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर वरिष्ठ टीचर और लेक्चरर भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगारों संघ के युवाओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इनका नेतृत्व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने किया। पदों की संख्या बढ़ाने के लिए सीएम के नाम का जिला कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन दिया। युवाओं को कहना है कि हमें आश्वासन दिया है कि हमारी मांगें सरकार को भेजी जाएगी। युवाओं ने 15 दिन का समय सरकार को दिया है। हमारी मांग पर निर्णय नहीं हुआ तो सड़कें जाम करेंगे।

दरअसल, राजस्थान सरकार ने बीते दिनों वरिष्ठ अध्यापक में 2129 और लेक्चरर में कुल 2202 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी। जो वर्तमान में में वरिष्ठ अध्यापक 34000 एवं लेक्चरर के 18000 रिक्त पदों के मुकाबले बहुत कम है। लाखों बेरोजगार अभ्यर्थी टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे है। इसको देखते हुए पदों की संख्या बहुत कम है। इसके फॉर्म भी भरे जा चुके है।

सोमवार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में समस्त बेरोजगार युवा महावीर पार्क के पीछे इकट्‌ठे हुए। वहां से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके हाथों में अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां थी। कलेक्ट्रेट के आगे युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। युवाओं के प्रतिनिधि ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

 प्रदर्शन में शामिल सुषमा  का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि फर्स्ट और सेकेंड ग्रेड की जो भर्ती निकाली है, उसके पदों को बढ़ाया जाए। हम लोग बीते कई सालों से तैयारी कर रहे है। पदों की संख्या ज्यादा होती तो बेरोजगारों को मौका मिलता। सरकारी हमारी मांगों को मानेगी तो ठीक है अन्यथा हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

राजेंद्र चौधरी ने कहा- फर्स्ट और सेकेंड ग्रेड की भर्ती निकली है उसके फॉर्म भी भरे जा चुके है। बीते 15 सालों के इतिहास में सबसे कम पदों की भर्ती की गई है। राजस्थान के अंदर केवल इस भर्ती की तैयारी कर रहे बेरोजगार 20-25 लाख से ज्यादा है। उसके अनुपात और जितने पद रिक्त है यह भर्ती उससे बहुत कम पद है। हमारी सरकार से मांग है कि इस पदों को बढ़ाए, विज्ञप्ति जारी कर फॉर्म रिओपन करें। अधिक से अधिक पद जारी करें। ताकि बेरोजगार तैयारी कर रहे है, उनके साथ न्याय हो सकें। स्कूलों में पद खाली है, इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ता है।

टिप्पणियाँ