नहीं दिखा चांद, माहे रमजान का पहला रोज़ा रविवार को

 नहीं दिखा चांद, माहे रमजान का पहला रोज़ा  रविवार को


बाड़मेर।। शुक्रवार की रो


ज देर शाम तक माहे रमजान के चांद का दीदार नहीं होने से पहली तराबीह की नमाज शनिवार को व माहे रमजान का पहला रोजा रविवार को होगा।। रविवार की रोज पहले रोजे की खत्म सेहरी अलसुबह 5.46 व रोजा इफ्तार सायं 6.49 बजे होगा। 


जामा मस्जिद के पेश इमाम इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व पाक माहे रमजान मुबारक रविवार को शुरू होगा। उन्होंने ने बताया कि माहे रमजान के पहले दस दिनों को खुदा की रहमत माना जाता है। इन दस दिनों में मुसलमान जितना नेक काम करता है, जरूरतमंदों की मदद करता है, उन्हें दान देता है, लोगों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करता है। अल्लाह अपने उन बाशिंदों पर अपनी रहमत बारिश फरमाते है।

*देर शाम तक नहीं दिखा चांद* मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी असलम खान तंवर, संरक्षक हाजी गुलामनबी तेली, सचिव अबरार मोहम्मद, नायब सदर मुख्तियार नियारगर ने बताया कि देर शाम तक चांद का दीदार नहीं होने के कारण रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा।। 


टिप्पणियाँ