सांचौर की नर्मदा नहर में मिले युवक-युवती के शव:ग्रामीणों ने वांक वितरिका में तैरते देखा, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सांचौर की नर्मदा नहर में मिले युवक-युवती के शव:ग्रामीणों ने वांक वितरिका में तैरते देखा, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सांचौर में छजारा गांव की नर्मदा नहर की वांक वितरिका में एक युवक और युवती का शव मिला है।सोमवार सवेरे ग्रामीणों ने नहर में तैरते शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी। एएसआई हुसैन खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला।
शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार शवों की हालत से अनुमान है कि ये करीब 4-5 दिन पुराने हैं और दोनों की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
पानी में काफी समय तक पड़े रहने से शवों की पहचान में कठिनाई आ रही है। महिला के सिर के बाल भी पूरी तरह से झड़ चुके हैं। पुलिस ने शवों की पहचान के लिए आसपास के थानों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य गुजरात के थानों को भी सूचित किया है।
एएसआई हुसैन खान ने बताया कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह हादसा था या फिर कोई अन्य मामला है। शवों की शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें