सड़क हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कुशल वाटिका के पास एक कार अनियंत्रित ट्रक होकर में घुस गयी ,जिससे दो जनो की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो महिला घायल हो गयी ,घायल महिला को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ,घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ,सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई मौके पर पहुंचे , महिला गंभीर घायल होने से अहमदाबाद रेफर किया गया
नेशनल हाईवे 68 पर ट्रक के अंदर कार घुस गई। इससे कार में सवार दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हो गई। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके महादेव पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। हाइवे से गाड़ियों को साइड में खड़ा करवाया। कार सवार एक जने का गला कटने से मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात को हैलीबर्टन कंपनी में कार्यरत वीलसन गोनसाबे (54) निवासी पालघर महाराष्ट्र, निखिल दुबे पुत्र प्रेम कुमार निवासी यूपी, कंचल सोनी (22) पुत्री भूपेंद्र कुमार नारायणपुर निवासी अहमदाबाद तीनों कार में सवार होकर हैलीबर्टन के यार्ड जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 68 पर महादेव होटल के पास आगे चले रहे ट्रक के अंदर इटियोज कार घुस गई। धमाके की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप और आसपास के लोग भागे। उस वक्त वहां से गुजर रही बस रुकने पर सवारियां उतरी। तीनों को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर हादसे के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों के शवों को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल इलाज चल रहा है।
सदर थाने के एसआई ओमप्रकाश ने बताया- हादसे में दो जनों की मौत हो गई। कार सवार बाड़मेर शहर से हेलीबर्टन के यार्ड जा रहे थे। इस दौरान एक्सीडेंट हुआ है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विलसन हेलीबर्टन कंपनी में सुपरवाइजर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हेलीबर्टन कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते है। बीते कई सालों से बाड़मेर में काम करते है। वहीं निखिल और कंचल भी इसी कंपनी में टैक्नीकल विंग में कार्यरत है। कंपनी बाड़मेर में ऑयल फील्ड क्षेत्र में काम करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें