शिक्षा मंत्री के भतीजे की सड़क हादसे में मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर गिरे; स्कूल में बिगड़ी थी तबीयत
शिक्षा मंत्री के भतीजे की सड़क हादसे में मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, उछलकर गिरे; स्कूल में बिगड़ी थी तबीयत
बारां में सोमवार को सड़क हादसे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के भतीजे की मौत हो गई। अस्पताल से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे। हादसा अटरू थाना इलाके के आमली के पास बगली रोड पर हुआ।
ASI बाबूलाल ने बताया- भंवरलाल दिलावर (54) सोमवार को स्कूल में तबीयत खराब होने के बाद चरडाना CHC में इलाज कराने गए थे। अस्पताल से लौटते समय आमली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से बारां जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।ASI बाबूलाल ने बताया- भंवरलाल दिलावर चरडाना के रहने वाले थे। वे बगली स्थित सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत थे। भंवरलाल के 3 बेटे हैं। इनमें सबसे बड़ा दिनेश, दूसरा गिर्राज और सबसे छोटा हरीश है। इनमें से 2 बेटे प्राइवेट जॉब करते हैं। एक बेटा नर्सिंग स्टाफ है।
सोमवार को स्कूल में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जल्द ही अज्ञात वाहन का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हादसे की सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर छा गई। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर से अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें