संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों का त्वरित करें निस्तारण
बिजली, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्नों विभागों की गई समीक्षा
सुशासन के लिए अपनाएं ई-फाइलिंग, डिस्पॉजल टाइम सुधारने के निर्देश
बाड़मेर, 03 मार्च। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक में निर्देशित किया कि संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों को संतुष्टि स्तर बढ़ाते हुए त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य आमजन को राहत पहुंचाना होना चाहिए।
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल सहित अन्य माध्यमों पर लंबित आमजन की परिवादनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को इनके जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारी इसकी नियमित रूप से मॉनटरिंग करें और संतुष्टि स्तर को बढ़ाएं। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए खास तौर पर हिदायत दी। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को यथाशीघ्र प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनटरिंग करें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ई-फाइल के माध्यम से राजकीय कार्य सम्पादित करें। जिला कलक्टर ने जिन अधिकारियों की ई-फाइलों की संख्या कम थी, उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह अब ई-फाइलों की भी मॉनिटरिंग होगी।
इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत, उपखंड और जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के स्टेट्स की भी समीक्षा की। इसके साथ ही इनके निस्तारण के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ई-केवाईसी और आयुष्मान कार्ड वितरण और आयुष्मान वय वंदन कार्ड की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन मोड में इस कार्य को आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने एसई डिस्कॉम को वेंडरों के साथ बैठक आयोजित कर कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में पानी, बिजली और मौसमी बीमारियों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने एसई पीएचईडी को जिले में नियमित पानी की सप्लाई करने और आगामी गर्मियों को देखते हुए कन्टेंजेंसी प्लान बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2025-26 में जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं के जमीन आवंटन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और डिस्कॉम के अधिकारियों को उनकी बजट घोषणाओं के लिए आवंटित होने वाली जमीनों के चिन्हीकरण के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, युआईटी सचिव एवं नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुराम विश्नोई, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें