स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक बच्ची की मौत:दूसरी गंभीर घायल, परिजनों का आरोप जर्जर पिलर को नहीं करवाया मरम्मत
स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक बच्ची की मौत:दूसरी गंभीर घायल, परिजनों का आरोप जर्जर पिलर को नहीं करवाया मरम्मत
बाड़मेर सरकारी स्कूल की छुट्टी के दौरान मैन गेट का पिलर गिरने से दो गर्ल्स स्टूडेंट नीचे दब गई। इससे चौथी क्लास की छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरी में पढ़ने वाली बच्ची का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना बाड़मेर जिले की चौहटन ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बाकाणा तला धारासर शनिवार शाम की है। परिजनों ने स्कूल टीचर और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। टीचरों ने क्षतिग्रस्त पिलर की मरम्मत नहीं करवाई और न ही छुट्टी के समय बच्चों का ध्यान रखा। इससे यह हादसा हुआ है।
शनिवार को छुट्टी के दौरान एक साथ स्कूली छात्र-छात्राएं निकलें। इस दौरान जर्जर पिलर दो स्कूली बच्चियों पर गिर गया। इससे चौथी क्लास में पढ़ने वाली विमला (10) पुत्री महावीर और मीना (9) पुत्री घमंडाराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोग प्राइवेट गाडी से चौहटन हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया। वहां से चौहटन प्रधान रूपाराम सारण घायलों के परिजन बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बाड़मेर में इलाज के दौरान विमला की मौत हो गई। वहीं मीनाक्षी का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा, एडीओ भगवान बारूपाल सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।
मृतका का दादा भैराराम ने बताया- चौहटन पंचायत समिति की बांकाणा तला प्राइमरी स्कूल के गेट का पिलर बीते काफी समय से जर्जर हालात में था। ग्रामीणों और अभिभावकों की ओर से स्कूल टीचर और प्रशसान को बताया गया। लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने बताया- स्कूल की छुट्टी के बाद मैन गेट के स्कूली बच्चियां झूल रही थी। इससे दो बच्चियों पर पिलर गिर गया। इससे चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची की दुर्भाग्य से मौत हो गई। वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें