सपा सांसद के राणा सांगा पर आपत्तिजनक बयान पर भड़के जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज, बोले-टिप्पणी निंदनीय, निम्नस्तरीय व अक्षम्य
सपा सांसद के राणा सांगा पर आपत्तिजनक बयान पर भड़के जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज, बोले-टिप्पणी निंदनीय, निम्नस्तरीय व अक्षम्य
जैसलमेर: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के मेवाड़ के वीर शासक महाराणा सांगा को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ विभिन्न संगठनों और लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. इसी कड़ी में जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
चैतन्यराज सिंह ने लिखा कि महाराणा सांगा सिर्फ नाम नहीं पर्याय है..बहादुरी का, साहस का, राष्ट्रभक्ति और जनभावनाओं का. व्हाट्सएप फॉरवर्ड से ज्ञानार्जन कर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए देश की सबसे बड़ी पंचायत में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर निम्न स्तर की टिप्पणी करना अति निंदनीय और अक्षम्य है.
जैसलमेर के पूर्व राजपरिवार के चैतन्यराज ने लिखा, "देश को बांटने के कुत्सित प्रयासों और चंद वोट पाने के लिए महापराक्रमी वीर योद्धा महाराणा सांगा के लिए जो हल्के शब्द प्रयोग में लिए हैं, इसकी मैं कड़े शब्दों से निंदा करता हूं। सपा सांसद और समाजवादी पार्टी को इस कुकृत्य के लिए पूरे देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए."
पूर्व महारावल के बयान के बाद राजस्थान में कई राजपूत और हिंदू संगठनों ने भी सपा सांसद का विरोध किया. वे सपा सांसद के बयान को इतिहास और वीर शासकों के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं. कई संगठनों ने सांसद से बिना शर्त माफी की मांग की. चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
राजनीतिक गलियारों में हलचल: इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया. भाजपा और अन्य संगठनों ने सपा सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसे बयान समाज को विभाजित करने और वीर नायकों के इतिहास को अपमानित करने का प्रयास है. राज्य में इस मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में इसके राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें