राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने ली बैठक:अंजना पंवार बोलीं- सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना प्राथमिकता
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने ली बैठक:अंजना पंवार बोलीं- सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना प्राथमिकता
जैसलमेर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अध्यक्षता में नगरपरिषद सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई कर्मचारी वर्ग के प्रति संवेदनशील है, उनके कल्याण और सामाजिक समावेशन के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
अंजना पंवार ने कहा- स्वच्छ भारत मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाने एवं कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स के रूप सफाई कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया हैं। सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर एडीएम परसाराम, कमिश्नर लजपाल सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी व नगरपरिषद की टीम के साथ बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
कम्यूनिटी सेंटर एवं लाइब्रेरी निर्माण के निर्देश दिए
नगरपरिषद सभागार में आयोजित हुई बैठक में अंजना पंवार ने नगर परिषद के अधिकारियों को जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के अनुरूप विभाग से नए सफाई कर्मचारी लगाने, सफाई के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, सफाई कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनाने, मौसम के अनुसार ड्रेस कोड उपलब्ध करवाने एवं स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने वाल्मीकि समाज के लिए कम्यूनिटी सेंटर एवं लाइब्रेरी निर्माण करने के निर्देश दिए।
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर हो नियमित सुनवाई
उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा नगरीय निकाय सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर नियमित सुनवाई करें। उन्होंने कहा सीवर एवं गन्दे नालों की सफाई मशीनों से करवाई जाए, जिससे किसी प्रकार जनहानि न हो। उन्होंने नगर परिषद के प्रत्येक जोन में उपस्थिति एवं कार्मिकों के विश्राम के लिए 2 कक्ष का चेंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए। अंजना पंवार ने समाज कल्याण विभाग एवं अनुजा निगम के अधिकारियों को राष्ट्रीय कर्मचारी वित्त विकास निगम की योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध करवाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक कल्याण संबंधी योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें