बालिकाओ एवं महिलाओं के अधिकार, समानता एवं सषक्तिकरण की थीम पर डाबला में आत्मरक्षा प्रषिक्षण का किया गया आयोजन

 बालिकाओ एवं महिलाओं के अधिकार, समानता एवं सषक्तिकरण की थीम पर डाबला में आत्मरक्षा प्रषिक्षण का किया गया आयोजन




जैसलमेर 4 मार्च। जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की साप्ताहिक गतिविधियो के तहत जिला प्रषासन एंव महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान मे मगलवार को  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला में बालिकाओ एवं महिलाओं के अधिकार, समानता एवं सषक्तिकरण की थीम पर आत्मरक्षा प्रषिक्षण का आयोजन किया गया।     


इस दौरान उपनिदेषक अषोक कुमार गोयल ने आज के दौर में आत्मरक्षा के गुर सिखने की महती आवष्यकता बताते हुए कहा कि बालिका षिक्षा सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं संरक्षण से बालिका सषक्तिकरण के सपने को बेहतर ढंग से साकार करने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत बताई।


इस मौके पर संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीर सिंह भाटी ने सविधान में निहित अधिकारों तथा बालिकाओ के संरक्षण के लिए अधिनियतिम कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें कानूनी रूप से सजग होने की महती आवष्यकता है। जिससे हम किसी भी प्रकार के अपराध से व्याथि न बने। उक्त कार्यक्रम में कालिका पेट्रोलिग यूनिट सदस्य निर्मला मीणा मगी चौधरी ने बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुर  सिखाये ।


उन्होने कहा कि आत्मरक्षा प्रषिक्षण से बालिकाओ में आत्मविष्वास जाग्रत होता है साथ ही उन्होने महिलाओ के लिए संचालित गरिमा हेल्पलाईन नबंर 1090 की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में गतिविधियों में पर्यवेक्षक माया विष्नोई  रानी चौहान जेण्डर स्पेषलिस्ट,सूर्या व्यास उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बजरंगराम  ने धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे प्रषिक्षण का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए जिससे बालिकाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से सषक्त हो सके।


टिप्पणियाँ