जसोलधाम में महाराजा गजसिंह द्वितीय का भव्य स्वागत, विधिपूर्वक की पूजा-अर्चना
जसोल :- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) में जोधपुर (मारवाड़) के महाराजा श्री गजसिंह द्वितीय पधारे। जसोलधाम पधारने पर महाराजा जोधपुर का मंदिर संस्थान की ओर से संस्थान ट्रस्टी कर्नल शम्भू सिंह देवड़ा, समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल तथा शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ व जसोलग्राम सर्वसमाज मूल निवासी छतीशी कौम के उपस्थित प्रबुद्धजनों एवं नारी शक्ति द्वारा भव्य स्वागत, सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
पूजा अर्चना कर की व्यवस्थाओं की सराहना
महाराजा गजसिंह द्वितीय, जोधपुर (मारवाड़) ने जसोलधाम स्थित श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। यह विशेष पूजा अर्चना विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर की दिव्यता और आस्था से ओतप्रोत व्यवस्थाओं की सराहना की।
भक्तों की सुविधार्थ जनहितार्थ कार्यों की सराहना
मंदिर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के मार्गदर्शन में मंदिर प्रांगण में भक्तों की सुविधार्थ नवाचार योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तकनीक से करवाए जा रहे जनहितार्थ विकास कार्यों की जानकारी महाराजा साहब को दी। जिसकी महाराजा साहब ने सराहना की।
यह रहे मौजूद
इन विशेष कार्यक्रमों के दौरान मंदिर संस्थान के विभिन्न पदों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे। ये आयोजन श्रद्धा, परंपरा और भक्ति का एक अनूठा संगम था, जो जसोलधाम के इतिहास में एक और गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में जुड़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें