बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन समय पर करने के दिए निर्देष,सम्पर्क पोर्टल में निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि प्रतिशत बढ़ावें
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन समय पर करने के दिए निर्देष,सम्पर्क पोर्टल में निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि प्रतिशत बढ़ावें
जैसलमेर 03 मार्च । मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रष्मि रानी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार बजट घोषणा 2024-25 की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं में क्रियान्विति समय पर सुनिश्चित करावें एवं इस कार्य को सर्वाच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अभी भी किसी विभाग में भूमि आवंटन करवाना बाकी हो तो तत्काल ही भूमि आवंटन की कार्यवाही करवा दें एवं इस कार्य में शिथिलता नहीं बरतें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पर्क पोर्टल में संतुष्टि प्रतिषत को बढ़ाए
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। उन्होंने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि 61 दिवस से 180 दिवस तक के प्रकरण अभी भी बकाया है उनका निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण के मामलों में संतुष्टि प्रतिशत को भी बढ़ाएंॅ।
पेंशनर्स का शत-प्रतिशत करायें भौतिक सत्यापन
उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनायें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभागों के नलकूपों को शीघ्र हीं विद्युतीकृत कराने की कार्यवाही करें।
उन्होंने जिले में पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पेंशनर्स का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें