मां ने किडनैप किए अपने ही बच्चे:पहले की रेकी, फिर स्कूल बस रोककर उतारा, कार में भागी; पति से हो चुका तलाक

 मां ने किडनैप किए अपने ही बच्चे:पहले की रेकी, फिर स्कूल बस रोककर उतारा, कार में भागी; पति से हो चुका तलाक


जालोर में एक तलाकशुदा मां ने स्कूल बस रोककर अपने ही बच्चों को किडनैप कर लिया। महिला ने सामान दिलवाने का बहाना बनाया और बच्चों को बस से उतारते ही अपने दोस्तों के साथ ईको गाड़ी में लेकर फरार हो गई। नवंबर 2024 में महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है, इसके बाद से बच्चे दादा के साथ रह रहे थे। गुरुवार को स्कूल जाते समय यह वारदात हुई। मामला पालड़ी एम क्षेत्र का है।



सूचना मिलते ही बच्चों के दादा ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ईको गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में महिला अपने दोस्तों के साथ बच्चों को लेकर भाग रही थी। पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है।

1. शादी 12 साल पहले हुई थी
करड़ा थानाधिकारी कमलेश ने बताया- सिरोही के शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा निवासी छगनलाल पुत्र नोपाराम माली ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि उसके बेटे कन्हैयालाल की शादी 12 साल पहले शिवगंज निवासी ममता देवी से हुई थी। दोनों के एक बेटा और बेटी है। 11 नवंबर 2024 को कन्हैयालाल और ममता में तलाक हो गया। बेटे-बेटी में तलाक के बाद पोता (7) और पोती (9) उसके पास (दादा) ही रहते हैं। जबकि कन्हैयालाल दूसरे राज्य में नौकरी करता है।




2. आरोपियों ने बस का पीछा किया
दोनों बच्चे 27 फरवरी को स्कूल बस में बैठकर पोसालिया स्थित स्कूल जा रहे थे। इस बीच मां ममता देवी और उसके साथियों ने बच्चों की रेकी की। सुबह 8.30 बजे बच्चे स्कूल जाने के लिए स्कूल बस में चढ़े। तब सभी आरोपियों ने बस का पीछा किया और रूखाडा स्टॉप से मां ममता देवी बस में चढ़ गई।

3.कुछ सामान दिलवाकर आ रही हूं
जब ड्राइवर ने पूछा तो महिला ने दोनों बच्चों की मां होना बताया। एक जगह बस रुकी तो ममता देवी ने ड्राइवर से कहा कि मैं बच्चों को कुछ सामान दिलवाकर लेकर आ रही हूं। फिर वह बच्चों को ईको कार में ले गई, जिसमें पहले से मौजूद उसके 5 अन्य साथियों ने बच्चों का अपहरण कर लिया।

4. पूरे इलाके में नाकाबंदी करके पकड़ा
अपहरण की सूचना मिलते ही सिरोही के पालड़ी थानाधिकारी फगलुराम ने टीम के साथ पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई। ईको गाड़ी का पीछा किया। कार रामसीन से होते हुए सांचौर जाने लगी तो करड़ा पुलिस ने भीनमाल जाने वाली सड़क पर भीलों का गोलिया के पास नाकाबंदी की। जहां दोपहर करीब 2 बजे ईको कार में तलाशी में ड्राइवर सहित 5 व्यक्ति और 1 महिला के साथ 2 बच्चे मिले।

5. पूछताछ में बताया-बच्चों का अपहरण किया
पूछताछ में आरोपियों ने बताया- उन्होंने ममता देवी के कहने पर दोनों बच्चों का अपहरण किया। सभी आरोपियों को सिरोही पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश किया, जहां से उन्हें दादा को सौंपा गया।

पकड़े गए आरोपियों में सिरोही के शिवगंज निवासी राकेश कुमार (23), बरलुथा के हनुमान (22), झूपाघाट के डासुराम उर्फ बबलू (30), कैलाशनगर के हीराराम (21) और बरलूट के मुकेश कुमार (24) को गिरफ्तार किया है। बच्चों की मां ममता देवी (35) के खिलाफ चालान पेश कर पूछताछ की जा रही है। मामले में सिरोही और जालोर पुलिस की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।

टिप्पणियाँ