जोधपुर ग्रामीण पुलिस के दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड:ओसियां थाना क्षेत्र में एक चलवा रहा था सेक्स रैकेट, दूसरा तस्करों के संपर्क में था

 जोधपुर ग्रामीण पुलिस के दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड:ओसियां थाना क्षेत्र में एक चलवा रहा था सेक्स रैकेट, दूसरा तस्करों के संपर्क में था




जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने एक आदेश जारी कर जोधपुर ग्रामीण के ओसियां और बिलाड़ा थाने के दो कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से ओसियां थाने का कॉन्स्टेबल अवैध स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलवा रहा था, जबकि दूसरे कॉन्स्टेबल की तस्करों के साथ मिलीभगत सामने आई है। फिलहाल दोनों को ग्रामीण एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

कॉन्स्टेबल चला रहा था सपा सेंटर


पहला मामला ओसियां थाना क्षेत्र से जुड़ा है, यहां कॉन्स्टेबल पुखराज चौधरी को सस्पेंड किया गया है, पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर जब ग्रामीण एसपी ने जांच करवाई तो सामने आया कि कॉन्स्टेबल खुद ही थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलवा रहा है।

दरअसल ओसियां थाने का कॉन्स्टेबल पुखराज चौधरी जल्द अमीर बनने और ज्यादा पैसे कमाने के लालच में ओसियां क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ मिलकर स्पा सेंटर का संचालन करवाने लगा। वह स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने लगा। इसके लिए पंजाब की एक महिला को यहां पर लाया गया और स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में करीब दो महीने से सेक्स रैकेट चला रहा था।


कुछ दिनों पहले स्पा सेंटर संचालकों और पंजाब की एक महिला के बीच में विवाद हो गया। इस पर महिला ने ग्रामीण एसपी को शिकायत दी। एसपी राममूर्ति जोशी ने मामला सामने आने पर जांच करवाई तो कॉन्स्टेबल पुखराज चौधरी की भूमिका सामने आई। इस पर ग्रामीण एसपी ने आदेश जारी कर कॉन्स्टेबल पुखराज चौधरी को सस्पेंड कर दिया।

वहीं बिलाड़ा थाने के कॉन्स्टेबल पवन सैनी को भी तस्करों के साथ मिलीभगत के चलते ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने आदेश जारी कर शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया। पवन सैनी ग्रामीण पुलिस की ओर से दो दिन पहले की गई अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वॉट्सऐप कॉल के जरिए तस्करों के संपर्क में था। तस्करों को पुलिस की लाइव लोकेशन भी भेज रहा था। जांच में इसका खुलासा होने पर सस्पेंड कर दिया गया।

25 फरवरी को अभियान भौकाल के तहत जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस और विशेष टीम ने नाकाबंद की, जहां पर नाकाबंदी देख तस्कर यू-टर्न लेकर भागने लगे पुलिस की टीमों ने खारिया मीठापुर की तरफ भाग रही कारों का पीछा किया। तस्कर कच्चे रास्तों से होते हुए ब्यावर जिले के आनंदपुर कालू थाना की सरहद में पहुंच गए। इस पर स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 393 किलो अवैध डोडा, 12 बोर बैरल गन और 26 जिंदा कारतूस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही दो गाड़ियां जब्त की थी।

इस मामले में बिलाड़ा थाने का चालानी गार्ड कॉन्स्टेबल वॉट्सऐप कॉल के जरिए तस्करों के संपर्क में था। इसको लेकर बिलाड़ा सीईओ पदम दान के नेतृत्व में जांच करवाई गई, जिसमें कॉन्स्टेबल की भूमिका सामने आने के बाद अब उसे निलंबित कर दिया गया है।

मामले को लेकर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि ओसियां थाने के कॉन्स्टेबल पुखराज चौधरी की स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट(वेश्यावृति) चलाने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत सामने आई थी। जबकि बिलाड़ा थाने का कॉन्स्टेबल पवन सैनी की तस्करों के साथ मिलीभगत सामने आई। इस पर जांच करवाई गई। इसके आधार पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

टिप्पणियाँ