खाटू में आज फाल्गुनी एकादशी का मेला:चांदी के रथ में बाबा श्याम का नगर भ्रमण; 75 फीट ग्राउंड पर हजारों भक्त कतारबद्ध

 खाटू में आज फाल्गुनी एकादशी का मेला:चांदी के रथ में बाबा श्याम का नगर भ्रमण; 75 फीट ग्राउंड पर हजारों भक्त कतारबद्ध



खाटू में फाल्गुनी एकादशी के मुख्य मेले पर बाबा श्याम का नगर भ्रमण शुरू हो गया है। 125 किलो चांदी से बने डेढ़ करोड़ रुपए के भव्य रथ में बाबा की सवारी निकली जा रही है। लक्खी मेले के 11वें दिन देशभर से श्रद्धालु मेले में उमड़ रहे हैं।



रविवार रात से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा है। सभी 14 लाइन फुल हैं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं। भक्तों पर ठंडे पानी के साथ इत्र की वर्षा की जा रही है। आज और कल लाखों की तादाद में भक्तों के पहुंचने की संभावना है।



बीकानेर के नोखा में तैयार किए गए रथ को जीप पर सजाया गया है। यात्रा प्राचीन श्याम कुंड से शुरू होकर, अस्पताल चौराहा और पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार के कबूतर चौक पर समाप्त होगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है।


रींगस रोड से आने वाले भक्त


कारपेट पर चलेंगे

खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी 14 लाइनें लगेंगी। इनके जरिए भक्त बाबा की चौखट तक पहुंचेंगे। रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाया जाएगा। श्रद्धालुओं को खाटू धाम पहुंचने के बाद भी 8 किलोमीटर का सफर करना होगा।


रींगस रोड से आने भक्तों को नगरपालिका (खाटू) के पास मुख्य प्रवेश द्वार से होकर आना होगा। यहां से वे चारण मैदान पहुंचेंगे। चारण मैदान में टीन शेड से कवर अस्थायी जिगजैग बनाए गए हैं। यहां से होकर लखदातार मैदान में पहुंचेंगे।


टिप्पणियाँ