अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही, 7.40 लाख का जुर्माना निर्धारित
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले में खनिज विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जा रही है। अवैध खनन के विभिन्न मामलों में कार्यवाही करते हुए संबंधित पर 7.40 लाख का जुर्माना निर्धारित किया गया है।
खनि अभियंता वेद प्रकाश ने बताया कि खनिज विभाग बाडमेर के तकनिकी दल ने खनिजों के अवैध खनन,निर्गमन, भंडारण के विरूद्व कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थनों पर निकट ग्राम लिकडी तहसील शिव में खनिज मुर्रम के अवैध खनन का एक प्रकरण बनाया । इसी तरह खनिज मेसेनरी स्टोन के अवैध निर्गमन में लिप्त शिव, धनाउ, बाडमेर शहर ,दरूडा एवं राणीगांव से 5 डंपर तथा चौहटन से ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त कर संबंधित पुलिस थानों में सुरक्षित खडे करवाए। उन्होंने बताया कि इनके विरूद्व 7.40 लाख रूपये की शास्ति आरोपित कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बाड़मेर जिलें में अवैध खनन,निर्गमन,भंण्डारण के विरूद्व खनिज विभाग की ओर से आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें