एसओजी टीम की कार्रवाई:वन रक्षक भर्ती: 6 लाख में पत्नी के लिए खरीदा था पेपर, कांस्टेबल पति गिरफ्तार
बाड़मेर वन रक्षक भर्ती 2020 पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों पर एसओजी लगातार शिकंजा कस रही है। फर्जी तरीके से वन रक्षक बनी पत्नी टीमों देवी की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को एसओजी की टीम ने उसके कांस्टेबल पति लिखमाराम को भी गिरफ्तार किया है। अब पति और पत्नी दोनों ही एसओजी की गिरफ्त में है। पूछताछ में नया खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
वन रक्षक टीमों देवी की गिरफ्तारी के बाद से उसका कांस्टेबल पति लिखमाराम फरार हो गया था। चौहटन थाने में कांस्टेबल पद पर लिखमाराम कार्यरत है। वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 की परीक्षा पास कर वन रक्षक बनी टीमों देवी भी वर्तमान में चौहटन क्षेत्र में कार्यरत है। कांग्रेस नेता नरेश देव सहारण द्वारा किए गए खुलासे और परीक्षार्थियों के नाम के बाद एसओजी की टीम ने चौहटन में कार्यरत टीमों देवी को गिरफ्तार किया। टीमों देवी से पूछताछ की। जिसमें उसने अपने पति कांस्टेबल लिखमाराम का नाम बताया।
एसओजी की टीम चौहटन पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल लिखमाराम की तलाश कर रही थी। इस पर कांस्टेबल लिखमाराम को एसओजी की टीम को सौंपा है। - नरेंद्रसिंह मीना, एसपी एसओजी की टीम ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में बाड़मेर के कांग्रेस नेता नरेश देव सहारण को गिरफ्तार किया था। एसओजी की टीम द्वारा कांग्रेस नेता नरेश से पूछताछ करने पर उसने कई खुलासे किए। इसमें 7 परीक्षार्थियों को 6-6 लाख रुपए में पेपर बेचने की बात भी सामने आई। ऐसे में एसओजी की टीम ने इन 7 परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसना शुरू किया। एसओजी ने फर्जी तरीके से वन रक्षक बनी टीमों देवी को गिरफ्तार किया। उसने पति कांस्टेबल लिखमाराम द्वारा 6 लाख रुपए में वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदने की बात बताई। इस पर एसओजी की टीम ने सोमवार को फरार चल रहे टीमों देवी के पति कांस्टेबल लिखमाराम को गिरफ्तार किया।
फोटो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें