6 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 9 लाख का जुर्माना:बिल बकाया होने पर सरपंच के पिता का कनेक्शन काटा; काश्मीर गांव में कार्रवाई
6 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 9 लाख का जुर्माना:बिल बकाया होने पर सरपंच के पिता का कनेक्शन काटा; काश्मीर गांव में कार्रवाई
बाड़मेर डिस्कॉम की टीमें फील्ड में उतरकर बिजली के बकाया बिल और अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई कर रही हैं। भियाड़ उपखण्ड के सहायक अभियंता के नेतृत्व में काश्मीर गांव में बिजली चोरी व बकाया वसूली का अभियान चलाया गया। गांव के सरपंच के पिता की ओर से 1 लाख से ज्यादा का बकाया बिजली बिल नहीं भरे जाने पर ट्रांसफार्मर उतार लिया गया।
अभियान के तहत एक ही दिन में 6 स्थान पर कार्रवाई की गई। इसमें अवैध ट्रांसफॉर्मर व अंकुड़िये लगाकर कृषि कनेक्शन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर करीब 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
भियाड़ उपखंड में 3 टीन टीमों ने की कार्रवाई, काश्मीर गांव में दबिश
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अशोक कुमार मीना ने बताया- मार्च माह के मद्देनजर बकाया राशि वसूली एवं बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में उपखण्ड भियाड़ में सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी एवं कनिष्ठ अभियंता उमेश अंबावत व आलोक तिवारी मय 17-18 तकनीकी कर्मचारियों की तीन टीमों ने एक साथ काश्मीर गांव में चिह्नित स्थानों पर दबिश दी।
लाइट चोरी की शिकायतें मिली थी। यहां 2 जगह पीएचईडी के ट्रांसफॉर्मर से अवैध लूपिंग की गई थी। अवैध मॉडिफाइड ट्रांसफॉर्मर लगाए गए थे। इनसे कृषि कनेक्शन चलाए जा रहे थे। इन अवैध ट्रांसफॉर्मर को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। इसी
एक व्यक्ति 11 केवी लाइन में अंकुड़िये लगाकर दो अवैध मॉडिफाइड ट्रांसफॉर्मर से दो कृषि ट्यूबवेल चला रहा था। बिजली चोरी करने पर अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त कर जुर्माना लगाया गया।
सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी ने बताया- कानासर गांव में गनी खान पुत्र रहीम खान और मलार खान पुत्र उस्मान खान मेहर ट्रांसफॉर्मर से बिजली चोरी करते पाए गए। रामाराम पुत्र कोशला राम सारण निवासी गोरसियो का तला काश्मीर के कृषि कनेक्शन जांच करने पर अवैध मॉडिफाइड ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया। यहां ट्रांसफॉर्मर जब्त किया गया।
इससे थोड़ी दूरी पर ही जसाराम पुत्र बघाराम के कृषि कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर पर छेड़छाड़ कर लूपिंग कर अवैध रूप से बिजली उपयोग पाए जाने पर कार्रवाई की गई। बाबू देवी पत्नि देवाराम गोदारा निवासी कानासर के यहां कृषि कनेक्शन के लिए लगाए गए ट्रांसफॉर्मर से मीटर बॉक्स हटा हुआ था। मौके पर अवैध ट्यूबवेल चल रहा था।
सहायक अभियंता ने बताया- कुल 9 लाख रूपए की बिजली चोरी पकड़ी गई। इस अभियान के तहत गांव के सरपंच जालाराम के पिता उपभोक्ता डूंगरा राम / भोजा राम गोदारा के नाम से जारी कृषि कनेक्शन का लम्बे समय से बिजली बिल नही भरने पर ट्रांसफार्मर उतारा गया।
इनकी बकाया राशि एक लाख रूपए से अधिक थी। सहायक अभियंता प्रदीप चौधरी ने बताया कि यह अभियान पूरे मार्च महीने में चलाकर निगम की बकाया राशि की वसूली के साथ ही बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
एक साथ कार्यवाही से पूरे भियाड़ में हड़कंप
शनिवार को भियाड़ डिस्कॉम की टीमों द्वारा बिजली चोरो एवं बकायादारों के खिलाफ अलग-अलग टीमें बनाकर की गई कार्रवाई की खबर जैसे ही आसपास के इलाकों में पहुंची तो बिजली चोरी करने वालो व बकायादारों में हड़कंप मच गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें