अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन का हुआ आगाज:देश-विदेश से आए 5 हजार से ज्यादा लोग, 700 रूम हुए बुक

 अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन का हुआ आगाज:देश-विदेश से आए 5 हजार से ज्यादा लोग, 700 रूम हुए बुक



जैसलमेर के जवाहिर निवास पैलेस परिसर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन का आगाज शनिवार को हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश के 5 हजार जैसलमेर प्रवासी व्यापार क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।सम्मेलन को लेकर पवन सुदा ने बताया कि- 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले इस अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन में सामाजिक चिंतन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणादायी उद्बोधन, स्वागत सम्मान समारोह, पुष्पों की होली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन समाज को नई दिशा एवं नए आयाम देने के लिए वरदान साबित होगा।

शहर को सभी होटलों के 700 रुम हुए बुक

जैसलमेर की लगभग सभी बड़ी छोटी होटलों में करीब 700 से भी ज्यादा कमरे बुक हुए हैं। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से करीब 5 हजार से भी ज्यादा प्रवासी माहेश्वरी समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं। पवन सुदा ने बताया कि ये जैसलमेर में आयोजित होने वाला पहला ऐतिहासिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन में जैसलमेर के लिए शिक्षा और चिकित्सा आदि क्षेत्र में विकास को लेकर भी मंथन किया जाएगा।


समाज की उन्नति को लेकर होगा विचार विमर्श

इस ऐतिहसिक सम्मेलन का आयोजन शहर स्थित होटल जवाहिर निवास पैलेस में किया जा रहा है। होटल के परिसर स्थित आयोजन स्थल पर 4 बड़े डोम लगाए गए हैं। संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि इस सम्मेलन में शनिवार को पहले दिन उद्घाटन के साथ सामाजिक चिंतन और समाज को उन्नति की राह पर ले जाने का विचार विमर्श होगा। रात 8 बजे सामाजिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

रविवार को निकलेगी शोभायात्रा

संयोजक मेहता ने बताया कि रविवार को सुबह 8.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार सुबह माहेश्वरी बेरा परिसर में भगवान महेश की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा सुबह 8.30 बजे गडीसर चौराहे से शुरू होकर आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक से हनुमान चौराहे होते हुए आयोजन स्थल जवाहिर निवास पैलेस पहुंचेगी। शोभायात्रा में हाथी, सजे धजे ऊंट एवं घोड़े, विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय श्याम बैण्ड, हनुमानगढ़ की सरदार बैण्ड तथा जोधपुर की सुंदर बैण्ड शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी।

टिप्पणियाँ