रिप्लाई बजट- जवाहिर हॉस्पिटल में लगेगी मेमोग्राफी, एमआरआई, सीटी स्कैन मशीन:पोकरण में बनेगा टाउनहॉल, पोछीणा में बनेगा 33 केवी जीएसएस
रिप्लाई बजट- जवाहिर हॉस्पिटल में लगेगी मेमोग्राफी, एमआरआई, सीटी स्कैन मशीन:पोकरण में बनेगा टाउनहॉल, पोछीणा में बनेगा 33 केवी जीएसएस
जैसलमेर पिछले दिनों भाजपा सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर सरकार ने घोषणाएं करते हुए सौगातें दी है। वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जैसलमेर के लिए 6 घोषणाएं की है।
इन घोषणाओं में पोकरण में टाउनहॉल के निर्माण के साथ ही मोहनगढ़ के सुथारवाला से 3 जेजेएम से 4/6 डीडीएम तक 5 किलोमीटर सड़क के लिए 1.50 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। इसके साथ ही जैसलमेर को अति आधुनिक मेमोग्राफी, एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन की भी घोषणा दिया कुमारी ने की है।
पोकरण में बनेगा टाउन हॉल
सामान्य वाद-विवाद में सबसे बड़ी घोषणा पोकरण में टाउनहॉल निर्माण को लेकर की गई है। हालांकि बजट में यह खुलासा नहीं किया है कि पोकरण के टाउनहॉल की लागत कितनी रहेगी। जैसलमेर में टाउनहॉल का निर्माण अभी भी अटका हुआ है। ऐसे में घोषणा के बाद अब जैसलमेर व पोकरण दोनों शहरों में टाउनहॉल बन जाएगा।
जवाहिर हॉस्पिटल के लिए तीन मशीनों की घोषणा
बजट के बाद की घोषणा में जैसलमेर को तीन अति आधुनिक मशीनें दी जाएगी। जिसमें जैसलमेर के चिकित्सा के लिए स्तन कैंसर व स्तन की अन्य बीमारियों के लिए मेमोग्राफी, एमआरआई तथा सीटी स्कैन मशीनों की घोषणा की गई है। जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी अब अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। जिसके बाद जैसलमेर में इन नई मशीनों से आमजन को भी फायदा मिलेगा।
पोछीणा में बनेगा 33 केवी का जीएसएस
सरहदी गांव पोछीणा में भी 33 केवी जीएसएस की घोषणा की गई है। जिससे सीमावर्ती गांवों में बिजली की लचर व्यवस्था सुधरने के पूरे आसार है। इसके साथ ही फतेहगढ़ के भैलाणी गांव में नया उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने की घोषणा के अलावा पोकरण के छायण गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है। जिससे इन ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को चिकित्सा की सुविधाएं मिल जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें