बाड़मेर 3 प्रकरणो मे वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी, वृत स्तर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीट अपराधी मुन्ना उर्फ सरूपा जाट गिरफ्तार

 ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ के तहत जिला स्पेशल टीम बाड़मेर व पुलिस थाना शिव की बड़ी कार्यवाही

3 प्रकरणो मे वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी, वृत स्तर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीट अपराधी मुन्ना उर्फ सरूपा जाट  गिरफ्तार 



                  बाड़मेर   जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि वाछित ईनामी अपराधियो की दस्तयाबी के लिए महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार   सुमेरसिंह राठौड़ नि.पु. प्रभारी डीएसटी मय टीम व पुलिस थाना शिव की टीम द्वारा लम्बे समय से फरार 25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी व वृत स्तर के टॉप-10 मे चिन्हित हिस्ट्रीशीट अपराधी मुन्ना उर्फ सरूपाराम पुत्र रणछाराम जाति जाट निवासी काशमीर पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की हैं।


 

  पुलिस थाना शिव के मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण संख्या 255/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, पुलिस थाना रीको के एससी/एसटी मय राजकार्य के प्रकरण संख्या 176/24 धारा 132, 110, 134, 191(2), 191(3), 121(1) बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट तथा पुलिस थाना शिव के गम्भीर मारपीट के प्रकरण संख्या 35/25 धारा 307, 126(2), 115(2), 189(3), 110 बीएनएस मे इस प्रकार 3 प्रकरणो मे लम्बे समय से वांछित मुन्ना उर्फ सरूपाराम पुत्र रणछाराम जाति जाट निवासी काशमीर पुलिस थाना शिव फरार चल रहा था, बावजूद प्रयासो के भी गिरफ्तार नही होने पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधी पर 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा कर मुलजिम को वृत स्तर के टॉप-10 मे चिन्हित कर दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। अपराधी की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुमेरसिंह राठौड़ नि.पु. प्रभारी डीएसटी मय टीम व पुलिस थाना शिव की टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनिकी सहयोग व मुखबीर की सूचना पर ईनामी अपराधी मुन्ना उर्फ सरूपा को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।


मुलजिम का आपराधिक रेकर्ड :- मुलजिम पुलिस थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है तथा आले दर्जे का बदमाश व तस्कर है, जिसके विरूद्व कुल 12 प्रकरण दर्ज हो रखे है। जिसमे पुलिस थाना शिव पर 4 प्रकरण, कोतवाली, धोरीमन्ना, नागाणा, रीको पर 1-1 प्रकरण, पुलिस थाना गिडा जिला बालोतरा मे 1 प्रकरण, गुजरात राज्य मे 2 तथा मध्यप्रदेश मे 1 प्रकरण दर्ज है।


टिप्पणियाँ