जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला:2 महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई; परिजन ने एसपी से मिलकर लगाई गुहार
जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला:2 महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई; परिजन ने एसपी से मिलकर लगाई गुहार
जालोर के बागोड़ा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर 3-4 युवकों ने 2 माह पहले बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा। हमले में बुरी तरह घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला दर्ज होने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सोमवार को परिजनों ने जालोर एसपी से मिले और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी के अनुसार- पुलिस को थानाराम व मेहराराम पुत्र राजाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि बागोड़ा के देवदा का गोलिया में उनका पुश्तैनी खेत है। वे माता-पिता के साथ खेती करते हैं। जिस पर दो पक्षों में आपसी विवाद चल रहा है। मामला करीब 1 साल से भीनमाल एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। जिसके बाद भी सामने वाले पक्ष के करीब 10 लोग 27 दिसंबर को अचानक खेत में तीन ट्रैक्टर लेकर आए और खेत में तवियों से खुदाई करना शुरू की। परिवार के सदस्य व प्राथी की मां रंभा देवी के द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की और गिरा दिया।
आसपास लोग महिला को अस्पताल ले गये। जहां महिला को अन्दरूनी चोटें आईं व हड्डियां फ्रैक्टर हो गईं। इलाज के दौरान रंभा देवी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब 48 घंटों तक पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया।
उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पर धरना समाप्त कर शव का अन्तिम संस्कार कराया गया। बागोड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। आरोप है कि पुलिस की ओर से आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। परिजनों ने सोमवार को जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव से मिल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें