श्रीसांवलिया जी में पांच राउंड में पूरी हुई काउंटिंग:कुल 29.9 करोड़ रुपए की हुई गिनती, 135 किलो की चढ़ावे में आई चांदी
श्रीसांवलिया जी में पांच राउंड में पूरी हुई काउंटिंग:कुल 29.9 करोड़ रुपए की हुई गिनती, 135 किलो की चढ़ावे में आई चांदी
चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी ने आज गुरुवार शाम को गिनती पांचवां राउंड में कंप्लीट की गई। पांचवें राउंड में 2 करोड़ करोड़ 44 लाख 79 हजार 700 रुपयों की काउंटिंग हुई है। पांच राउंड में कुल 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपयों की गिनती हो चुकी है। वहीं, भेंट कक्ष और ऑनलाइन से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए मिले। जिसके बाद कुल 29 करोड़ 09 लाख 63 हजार 292 रुपए मिले।
इसके अलावा, सोने-चांदी का भी तौल हुआ। भंडार और ऑफिस के कुल 1133 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना, 135 किलो 302 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है। बता दे कि पिछले साल मार्च में खोले गए भंडार से कुल 17 करोड़ 44 लाख 27 हजार 661 रुपए निकले थे।
पांच राउंड में पूरी हुई गिनती
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में 13 मार्च को पूर्णिमा के दिन भंडार खोला गया था। पहले दिन 7 करोड़ 55 लाख रुपयों की गिनती हुई थी। अगले दिन धुलेंडी और उसके बाद शनिवार, रविवार का दिन होने के कारण सोमवार को दूसरे राउंड की काउंटिंग हुई। दूसरे राउंड की काउंटिंग में 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपयों की गिनती हुई। तीसरे राउंड में 4 करोड़ 72 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती पूरी की गई थी। वहीं, चौथे राउंड में 4 करोड़ 75 लाख 20 हजार रुपयों की गिनती पूरी की गई। इसी तरह, आज गुरुवार को पांचवें राउंड में 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार 700 रुपयों की गिनती हुई है।
सांवरा सेठ के भंडार से 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए मिले। यह काउंटिंग सुबह शुरू की गई जो शाम तक चली। काउंटिंग मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाव गौतम, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक और प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर की उपस्थिति में किया जा रहा है।
ऑनलाइन से मिले 4.64 करोड़ रुपए
मंदिर के भेंट कक्ष में कई भक्त मनीऑर्डर के जरिए चढ़ावा चढ़ा कर जाते हैं। इसके अलावा काफी रुपए ऑनलाइन भी प्राप्त होते हैं। इस महीने ऑनलाइन और मनीआर्डर से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए मिले। भंडार और ऑनलाइन रुपयों को जोड़ने के बाद 29 करोड़ 09 लाख 63 हजार 292 रुपयों का चढ़ावा मिला है।
135 किलो चांदी चढ़ावे में मिली
इसी तरह, आज गुरुवार को सोने-चांदी का भी तौल हुआ है। भंडार से 350 ग्राम सोना और 67 किलो 150 ग्राम चांदी मिली है। जबकि ऑफिस में 783 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना और 68 किलो 152 ग्राम चांदी मिली है। यानी कुल 1133 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना और 135 किलो 302 ग्राम चांदी चढ़ावे में मिली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें