कार-बोलेरो भिड़ंत के बाद लगी आग, 2 जिंदा जले:तीन जने घायल, दो किया रेफर, NH-68 पर हुआ हादसा
बाड़मेर नेशनल हाईवे 68 पर बोलेरो कैंपर और वेगेनार कार में आमने-सामने भिड़त हो गई। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। टक्कर से कार में सवार दो जने फंस गए। इससे दोनों जिंदा जल गए। वहीं बोलेरो कैंपर में सवार दो गंभीर सहित तीन घायल हुए है। घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके के आगोरिया फांटे के पास की है। सूचना मिलने पर प्राइवेट कंपनी की फायर बिग्रेड पहुंची। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को शिव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं दो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह तड़के वेगेनार कार नेशनल हाईवे 68 से बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी। वहीं सामने से बोलेरो कैंपर गाडी आ रही थी। आगोरिया गांव फांटा के पास दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इससे दोनों कार में अचानक आग लग गई। वहीं कार सवार अंदर ही फंस गए। इससे कार सवार जिंदा जल गए। वहीं बोलेरो कैंपर में ड्राइवर सहित आगे की सीट पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीछे बैठे एक जने के मामूली चोट आई। जानकारी मिलने पर शिव पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में जले दो मृतकों के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया।
वहीं, बोलेरो कैंपर में सवार खेतनाथ (25) पुत्र पोपटनाथ, मोडूनाथ (30) पुत्र पोपटनाथ, जेठनाथ (11) पुत्र मोडूनाथ निवासी झिझनीयाली जैसलमेर घायल हो गए। इसमें खेतनाथ और मोडूनाथ को बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर किया गया। वहां पर इलाज चल रहा है। वहीं जेठनाथ के मामूली चोट आई।
शिव थाना इंचार्ज मनीष देव ने बताया- फिलहाल कार में जिंदा जले मृतकों की पहचान नहीं हुई है। कार के नंबरों के आधार पर उसके परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी सामने आई है मृतक के गुजरात के रहने वाले है। फिलहाल हाईवे से दोनों वाहनों को हटा दिया गया। हादसे की जांच शुरू कर दी है।
कार में जले नजर आए शव
मौके पर पहुंची पुलिस पर कार में से किसी का हाथ तो किसी का सिर बाहर जला हुआ मिला। पुलिस ने करीब दो-तीन घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकालकर मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें