जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने जीता गोल्ड मेडल:यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीकर को फाइनल में हराया

 जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने जीता गोल्ड मेडल:यूथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीकर को फाइनल में हराया




जैसलमेर की बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों ने यूथ राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में खिताब जीत लिया है। रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले में जैसलमेर ने सीकर को हराकर यह प्रतियोगिता जीती।

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से जैसलमेर में संचालित बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों ने यूथ राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं जैसलमेर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
राजस्थान बास्केटबॉल संघ एवं जिला बास्केटबॉल संघ भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 40वीं यूथ राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 24 से 26 फरवरी तक भीलवाड़ा में हुई।

जिला खेल अधिकारी एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी की टीम ने सर्वप्रथम बाड़मेर को 14–53 के अंतर से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चित्तौड़गढ़ को 64–14 और सेमीफाइनल मुकाबले में झुंझुनूं को 60–24 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला सीकर के साथ रोमांचक रहा, जिसमें सीकर को 72–74 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

विश्नोई ने बताया कि जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी 2023 में पांडिचेरी में यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें अकादमी के 4 खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 2024 में कोलकाता में अकादमी के खिलाड़ियों ने यूथ नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिसमें अकादमी के 3 खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया और अकादमी के भूपेंद्र सिंह राठौड़ को प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में अकादमी की टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अकादमी के खिलाड़ी मोहम्मद रज़ा, अभिषेक चौधरी, गौरव लोचब, अजयराज सिंह एवं शरद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



टिप्पणियाँ