ऐतिहासिक मंदिरों का हो जीर्णोद्धार- विधायक छोटू सिंह भाटी

 ऐतिहासिक मंदिरों का हो जीर्णोद्धार- विधायक छोटू सिंह भाटी:विधानसभा में उठाया जैसलमेर का मुद्दा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- जल्द करेंगे काम



जैसलमेर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने गुरुवार को जैसलमेर जिले में स्थित जर्जर देवालयों और प्राचीन मंदिरों की स्थिति एवं उनके जीर्णोद्धार से संबंधित सवाल उठाया।


एमएलए भाटी ने सदन में पूछा कि जिले में पुरातात्विक महत्व के कौन-कौन से देवालय और प्राचीन मंदिर स्थित हैं, और क्या यह सही है कि इनमें से कई वर्तमान में जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। यदि हां, तो क्या सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन मंदिरों के संरक्षण और मरम्मत की योजना बना रही है। इस पर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जल्द ही संरक्षण व मरम्मत के लिए आश्वासन दिया।


जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने विधानसभा में कहा कि जैसलमेर जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक गढ़ हैं, जो जर्जर अवस्था में हैं और उनमें स्थित मंदिरों का भी उचित रखरखाव नहीं हो पा रहा है। भाटी ने विशेष रूप से नभडूंगर मंदिर, मुहार महादेव मंदिर, घोटारु गढ़ में जोगमाया मंदिर, चाचकदेव मंदिर, भीमगोड़ा मंदिर आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि इन मंदिरों के पास कई प्राचीन ऐतिहासिक वनस्पति ओरण भी विद्यमान हैं, जो सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।


वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दिया आश्वासन


विधायक भाटी ने सरकार से अनुरोध किया कि इन सभी ऐतिहासिक मंदिरों को विभागीय संरक्षण प्रदान कर उनका जीर्णोद्धार किया जाए। इस पर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार जैसलमेर जिले के पुरातात्विक महत्व के देवालयों, प्राचीन मंदिरों और स्मारकों के व्यवस्थित जीर्णोद्धार के लिए कटिबद्ध है तथा वर्तमान में नभडूंगर मंदिर का शीघ्र परीक्षण कराया जाएगा, ताकि उसके संरक्षण और मरम्मत की दिशा में उचित कदम उठाए जा सके।



फोटो mlacs 

-------------------------------------------------

टिप्पणियाँ