शनिवार, 12 सितंबर 2020

जैसलमेर 01 क्विन्‍टल 10 किलोग्राम अवैध डोडा एवं 400 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद 03 व्यक्ति गिरफ्तार

 नशे के सौदागरों  के खिलाफ जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
 
जैसलमेर   01 क्विन्‍टल  10 किलोग्राम अवैध डोडा एवं 400 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद
03 व्यक्ति गिरफ्तार
   
 जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्था के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के शुक्रवार को को वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ मय टीम द्वारा अवैध डोडा पोस्‍ट एवं अफीम के दूध के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हनुमान पुत्र विरधारामए जाति जाटए उम्र 19 सालए निवासी माडपुराए पुलिस थाना नागाणाए जिला बाडमेर हाल चक 01 तुली  जवाहरनगर पुलिस थाना श्री मोहनगढ  जिला जैसलमेर को गिरफतार कर उसके कब्जा से 01 क्विन्‍टल 10  किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया  एवं दूसरी कार्यवाही में मानाराम पुत्र राणाराम जाति विष्नोई निवासी सोढादडा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को गिरफतार करे उसके कब्जे से उसकी रहवासी ढाणी में से 400 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया गयाा

पुलिस थाना मोहनगढ अवैध डोडा पोस्त 01 क्विन्‍टल 10 किलो अवैध डोडा बरामदए 02 गिरफतार

ज्ञात रहे कि दिनांक 09ण्09ण्2020 को मोहनगढ थानाधिकारी माणकराम विश्नोईमयसउनिरामसिह वहैडकानिहुकमारामएवंकानिचन्द्रवीरसिहएसुरेन्द्रसिहए सत्यवीरसिहएकैलाशए दीपसिह जरिये सरकारी जीप चालक देवीसिह कानि के वास्ते थाना मोहनगढके मुकदमा संख्या 37ध्2020 में वांछित मुल्जिम की तलाशी के दौरान सुथारमण्डी के पास तुली नहर के पास एक सफेद स्कॉर्पियो गाडी बिना नम्बरी पुलिस वाहन को देख कर भागने लगी तो पिछा किया गया। इसी दरमीयान चक 01 टुली से र्स्कोपियों से उतर कर भाग रहेहनुमान पुत्र विरधाराम जाति जाटए उम्र 19सालए निवासी माडपुरा पुलिस थाना नागाणाए बाडमेर को पकड करए पुछताछ कर पिछा जारी रखा। स्कार्पियो गाडी व पुलिस वाहन के बीच में दुरी बढ जाने के कारण चक 01 एसबीएस में श्रवणराम के मुरब्बे में स्कोर्पियो गाडी में रखे अवैध डोडा पोस्ट के कटटे एक ट्रेक्टर ट्रोली मेंशिप्टकर दिये जो पहले स्कॉर्पियो में लोड किये हुए थे। अभियुक्त श्रवणराम प्रजापत व नारणाराम जाट स्कार्पियो ले कर भाग गये तथा ट्रेक्टर ट्रोली चालक सताराम भी पुलिस गाडी को देखकर वहां से ट्रेक्टर को टोली सहित भगाने लगा। जिस पर ट्रेक्टर.ट्रोली के आगे पुलिस जीप को देकर रूकवाया गया। ट्रेक्टर.ट्रोली में रखे हुए डोडा पोस्त को ट्रेक्टर चालक अभियुक्त सताराम पुत्र राजुराम जाति जाटए उम्र 38 सालए निवासी डाबलीपुरा चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर के कब्जा से 5 पांच कटटो मे कुल 01 क्विंटल10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मय ट्रेक्टर.ट्रोली जब्त कर दोनो अभियुक्तो को गिरफतार किया गया। स्कोर्पियो लेकर भागे अभियुक्त श्रवणराम पुत्र ठाकराराम जाति प्रजापतए उम्र 27 सालए व नारणाराम पुत्र मेहारामए जाति जाटए उम्र 28 साल सर्वे निवासीयान डाबलीसराए चवाए पुलिस थाना  बायतुए जिला बाडमेर की तलाश जारी है। मुकदमा दर्ज किया जाकर तफतीश थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर बलवंताराम द्वारा की जा रही है।

400 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामदए 01 गिरफतार

             इसी प्रकार थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ माणकराम  विश्‍नाई मय हैड कानिय हुकमाराम व कानि सत्यवीरसिहए चन्द्रवीरसिहए सुरेन्द्रसिहए कैलाश के जरिये सरकारी जीप चालक देवीसिह कानि ने जरिये मुखबीर  की ईतला पर चक 3 बीण्डीण् 6 आरडी में एक खेत में दबिश देकर अभियुक्त मानाराम पुत्र राणाराम जाति विश्‍नोई निवासी सोढादडा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर के कब्जे से उसकी रहवासी ढाणी में से 400 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया। मुकदमा दर्ज किया जाकर तफतीश थानाधिकारी नाचना रमेश ढाका को दी गईा  मानाराम गत वर्ष भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार हो कर जैल गया था।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें