जैसलमेर, ग्रामीण अंचलों में जिला कलेक्टर मेहता के अभियान से सक्रिय हुआ जलदाय विभाग*
*वर्षों से बन्द पड़ी पेयजल योजनाएं हुई दुरुस्त,नए जी एल आर भी बने*
*जेसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के ऊर्जावान और कर्मठ जिला कलेक्टर नमित
मेहता द्वारा ग्रामीण अंचलों में भीषण गर्मी में पेयजल समस्या की धरातल
रिपोर्ट के लिए किए नवाचार के तहत 17 प्रशासनिक अद्धिकारियो की टीम
लगातार उतारने के बेहद उत्साहजनक नतीजे मिले।।जिला कलेक्टर के इस अभियान
के बाद हरकत में आये जलदाय विभाग के अधिकारी गांवो की बन्द पड़ी पेयजल
योजनाओं को दुरुस्त कर दुबारा शुरू करने के साथ खराब पड़े हेण्डपम्प,पाइप
लाइन को न केवल दुरुस्त किया बल्कि गांवों में नियमित पेयजल आपूर्ति
शुरू कर दी।।कई गांवो में आज़ादी के बाद पहली बार पानी पहुंचा तो एकाएक
ग्रामीणों के हाथ जिला कलेक्टर को दुआएं देने उठ गए ।कलेक्टर मेहता ने एक
महीने में दो बार ग्रामीण क्षेत्रो में सत्रह अधिकारियों की टीम ग्रामीण
इलाकों में उत्तरी थी।।जिन्होंने ग्रामीणों से रुबरु होकर पेयजल आपूर्ती
की वास्तविक रिपोर्ट क्लेक्टर को सौंप दी।।
कलेक्टर नमित मेहता की सक्रियता के चलते पेयजल की समस्या से लम्बे समय से
जूझ रहे ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में बड़ी राहत मिली।।नमित मेहता ने
बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में सत्रह प्रशासनिक
अद्धिकारियो को भेज कर फीड बेक लिया।।अद्धिकारियो के दौरे के बाद जलदाय
विभाग द्वारा सौलह नलकूप और चार हेण्डपम्प दुरूरत कर पेयजल आपूर्ती बहाल
की।वही 24 स्थानों पर पेयजल की कोई व्यवस्था नही होने के चलते विभाग ने
इन स्थानों पर पानी के टैंकर स्वीकृत कर पेयजल आपूर्ती शुरू कर लोगो को
राहत प्रदान की।दो स्थानों आर डी 140 और अदा में विद्युत कनेक्शन के अभाव
में पेयजल योजना ठप्प पड़ी थी।।इन स्थानों पर विद्युत कनेक्शन की
कार्यवाही की गई तथा पेयजल आपूर्ती बहाल की ।वही तेजपाळा और तड़ाना गांवो
में विभाग द्वारा नए जी एल आर स्वीकृत कर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान
के प्रयास किये।।उन्होंने बताया कि डेढा,खाभा ,जजिया के पानी के होजो में
नियमित क्लोरीन डाली जा रही है वही खिंया गांव की जी एल आर की लम्बे समय
से सफाई न होने की शिकायत पर जी एल आर की सफाई कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध
कराया जा रहा।अभियान के प्रभाव से राजगढ़ और भैंसड़ा में लम्बे समय से खराब
चल रहे आर ओ प्लांट को दुरुस्त कराया अब ग्रामीण इस आर ओ प्लांट से मीठा
पानी पी रहे है।।
इस तरह जिला कलेक्टर नॉमित मेहता ने नवाचार करते हुए गर्मी के भीषण दौर
में ग्रामीण क्षेत्रो में सूझबूझ से पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान कर
करीब सात सौ गांवो को राहत प्रदान की।।अभियान निरंतर चलता रहेगा।।
*वर्षों से बन्द पड़ी पेयजल योजनाएं हुई दुरुस्त,नए जी एल आर भी बने*
*जेसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के ऊर्जावान और कर्मठ जिला कलेक्टर नमित
मेहता द्वारा ग्रामीण अंचलों में भीषण गर्मी में पेयजल समस्या की धरातल
रिपोर्ट के लिए किए नवाचार के तहत 17 प्रशासनिक अद्धिकारियो की टीम
लगातार उतारने के बेहद उत्साहजनक नतीजे मिले।।जिला कलेक्टर के इस अभियान
के बाद हरकत में आये जलदाय विभाग के अधिकारी गांवो की बन्द पड़ी पेयजल
योजनाओं को दुरुस्त कर दुबारा शुरू करने के साथ खराब पड़े हेण्डपम्प,पाइप
लाइन को न केवल दुरुस्त किया बल्कि गांवों में नियमित पेयजल आपूर्ति
शुरू कर दी।।कई गांवो में आज़ादी के बाद पहली बार पानी पहुंचा तो एकाएक
ग्रामीणों के हाथ जिला कलेक्टर को दुआएं देने उठ गए ।कलेक्टर मेहता ने एक
महीने में दो बार ग्रामीण क्षेत्रो में सत्रह अधिकारियों की टीम ग्रामीण
इलाकों में उत्तरी थी।।जिन्होंने ग्रामीणों से रुबरु होकर पेयजल आपूर्ती
की वास्तविक रिपोर्ट क्लेक्टर को सौंप दी।।
कलेक्टर नमित मेहता की सक्रियता के चलते पेयजल की समस्या से लम्बे समय से
जूझ रहे ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में बड़ी राहत मिली।।नमित मेहता ने
बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में सत्रह प्रशासनिक
अद्धिकारियो को भेज कर फीड बेक लिया।।अद्धिकारियो के दौरे के बाद जलदाय
विभाग द्वारा सौलह नलकूप और चार हेण्डपम्प दुरूरत कर पेयजल आपूर्ती बहाल
की।वही 24 स्थानों पर पेयजल की कोई व्यवस्था नही होने के चलते विभाग ने
इन स्थानों पर पानी के टैंकर स्वीकृत कर पेयजल आपूर्ती शुरू कर लोगो को
राहत प्रदान की।दो स्थानों आर डी 140 और अदा में विद्युत कनेक्शन के अभाव
में पेयजल योजना ठप्प पड़ी थी।।इन स्थानों पर विद्युत कनेक्शन की
कार्यवाही की गई तथा पेयजल आपूर्ती बहाल की ।वही तेजपाळा और तड़ाना गांवो
में विभाग द्वारा नए जी एल आर स्वीकृत कर पेयजल समस्या का स्थायी समाधान
के प्रयास किये।।उन्होंने बताया कि डेढा,खाभा ,जजिया के पानी के होजो में
नियमित क्लोरीन डाली जा रही है वही खिंया गांव की जी एल आर की लम्बे समय
से सफाई न होने की शिकायत पर जी एल आर की सफाई कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध
कराया जा रहा।अभियान के प्रभाव से राजगढ़ और भैंसड़ा में लम्बे समय से खराब
चल रहे आर ओ प्लांट को दुरुस्त कराया अब ग्रामीण इस आर ओ प्लांट से मीठा
पानी पी रहे है।।
इस तरह जिला कलेक्टर नॉमित मेहता ने नवाचार करते हुए गर्मी के भीषण दौर
में ग्रामीण क्षेत्रो में सूझबूझ से पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान कर
करीब सात सौ गांवो को राहत प्रदान की।।अभियान निरंतर चलता रहेगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें