03 साल से फरार 2500 रूपये का ईनामी अपराधी, हिस्ट्रीशीटर रूगनाथराम को गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्री नरपतंिसह अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम पुलिस उप अधीक्षक गुडामालानी के सुपरविजन में श्री प्रेम प्रकाश नि.पु. प्रभारी पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आले दर्जे का पोस्त डोडा तस्कर, जाली नोट के प्रकरणों का अपराधी जो थाना रागेश्वरी व गुडामालानी के विभिन्न प्रकरणों में वांछित व 2500 रूपये का इनामी अपराधी व पुलिस थाना रागेश्वरी का हिस्ट्रीशीट रूगनाथराम पुत्र पूनमाराम जाति विश्नोई निवासी गोलिया गर्वा पुलिस थाना आरजीटी को आज दिनांक 14.6.2020 को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की।
पेमाराम कानि. को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर श्री प्रेम प्रकाश नि.पु. प्रभारी पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी के नेतृत्व में श्री हरीराम स.उ.नि. तथा श्री मुकनाराम हैड कानि 740 मय पुलिस जाब्ता की टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आडेल चोराहे पर वांछित ईनामी अपराधी रूगनाथराम पुत्र पूनमाराम जाति विश्नोई निवासी गोंिलया गर्वा पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी नगर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। मुलजिम प्रकरण संख्या 138/17 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना गुडामालानी, प्रकरण संख्या 75/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना रागेष्वरी तथा प्रकरण संख्या 76/2019 धारा 458, 354, 365, 387, 323 भादस में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा इसकी गिरफतारी पर 2500 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।
तरीका वारदात- मुलजिम अवैध पोस्त डोडा, अवैध शराब, जाली नोट, अवैध हथियार तस्करी व मारपीट की वारदाते करने का आदि है। मुलजिम नबिया गैंग का सदस्य है। मुलजिम पुलिस थाना गुडामालानी के एनडपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले 03 साल से फरार चल रहा है।
आपराधिक पृष्ठभूमि- मुलजिम के विरूध अवैध पोस्त डोडा, अवैध शराब, जाली नोट, अवैध हथियार तस्करी व मारपीट के थाना आरजीटी रावली नाडी, गुडामालानी, जोधपुर व पाली जिलों में कुल 07 प्रकरण दर्ज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें