रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर सम ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रामगढ़ स्थानांतरित करने की मांग ,कोरोना महामारी में एक चिकित्सक अतिरिक्त मिलेगा

 जैसलमेर  सम ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रामगढ़ स्थानांतरित करने की मांग ,कोरोना महामारी में एक चिकित्सक अतिरिक्त मिलेगा 


जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में विभाग की ढुलमुल निति के कारण आम आदमी परेशां हो रहा हैं ,लम्बे समय से खंड  चिकित्सा अधिकारी सम का कार्यालय जिला मुख्यालय पर निजी स्वार्थो के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय परिसर में संचालित किया जा रहा हैं ,जबकि सम खंड कार्यालय का मुख्यालय रामगढ़ निर्धारित हैं ,मगर चिकित्सा अधिकारी और कार्यालय स्टाफ द्वारा जिला मुख्यालय पर रहने की जिद और स्वार्थ के चलते सम खंड कार्यालय जिला मुख्यालय पर नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा हैं ,रामगढ़ के ग्रामीणों और सम खंड के फिल्ड स्टाफ ने बताया की सम खंड कार्यालय का मुख्यालय रामगढ़ में निर्धारित हे इसलिए कार्यालय को रामगढ़ में शिफ्ट किया जाए ताकि ग्रामीणों को एक अतिरिक्त चिकित्सक मिल सके तथा स्टाफ को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर चक्कर  न काटने  पड़े ,कोरोना महामारी के हालत देखते हुए सम खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को तत्काल प्रभाव से रामगढ़ शिफ्ट करने की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही हैं ,जबकि रामगढ़ जैसे आबादी वाले क्षेत्र में मात्र एक चिकित्सक नियुक्त हे बाकि पद रिक्त चल रहे हैं ,ऐसे में सम कार्यालय रामगढ़ शिफ्ट होता हैं तो सरकार की मार्गदर्शिका के अनुसार ग्रामीणों को एक अतिरिक्त चिकित्सक की सुविधा मिल जाएगी ,रामगढ़ के मरीजों को छोटी  मोटी  बीमारी के लिए जैसलमेर जाँच के लिए आना पड़ता ,हैं





--------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें