रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर ,नामदेव समाज के 16 कोरोना संक्रमण काल में अपना फर्ज अदा कर रहे हैं ,

जैसलमेर ,नामदेव समाज के 16 कोरोना संक्रमण काल में अपना फर्ज अदा कर रहे हैं ,

जैसलमेर वर्तमान में कोरोना महामारी बीमारी फैली हुई है ,नामदेव छिपा समाज के अध्यक्ष भगवानदास भाटी ने बताया कि समाज के 16 कोरोना वारियर्स द्वारा ड्यूटी दी जा रही है। इसमें से दूसरे जिले जोधपुर, हनुमानगढ़, जयपुर ,फलोदी आदि समाज के कर्मवीर भी है ।जैसलमेर में लंबे समय से लॉक  डाउन चल रहा है ऐसी स्थिति में अध्यक्ष भगवानदास भाटी द्वारा जयपुर के यश शुक्ला, जोधपुर के धर्मेंद्र चौहान ,हनुमानगढ़ के  हेमंत वर्मा, फलोदी से जितेंद्र कुमार भाटी व घनश्याम छिंपा से साप्ताहिक संपर्क कर उनके आवास, आर्थिक ,भोजन ,स्वास्थ्य की जानकारी मोबाइल से ली गयी तथा पुर्ण सहयोग का  विश्वास दिया  । उन्होंने बताया की बस्तीमें आसपास लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई है साथ ही  कोष प्रधानमंत्री सहायता कोष  में 2500 की राशि का सहयोग किया गया है, गांधी कॉलोनी शिव मार्ग में कोरोना वारियर्स के सम्मान कार्यक्रम में  सहयोग किया गया है , डांग  शेट्टी जयपुर से लालाराम जी शुक्ला एवं जोधपुर से किशन लाल जी चौहान से बात कर  उन्हें आश्वस्त किया   कि आप दोनों के पोते जैसलमेर में सकुशल है किसी प्रकार की कठिनाई होने पर  हर संभव सहयोग किया जाएगा कोरोना को हारने तक सभी कर्म भी कार्य मनोबल बढ़ाकर करते रहेंगे ,

-------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें