शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जैसलमेर सूर्यसप्तमी पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

 जैसलमेर  सूर्यसप्तमी पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

-        शाम को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों ने होनहारों को किया सम्मानित


जैसलमेर सूर्यसप्तमी के अवसर पर शनिवार को सुबह शाकद्वीपीय मग भोजक समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सूर्य अर्घ के साथ भगवान भास्कर को वंदन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। उसके बाद गांधी चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो गांधी चौक, कचहरी रोड़, जिंदानी चौक, सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़, गुलासतला रोड़, गड़ीसर प्रोल, होते हुए गड़ीसर स्थित समाज की बगेची मेहरबाग में सपंन्न हुई। भव्य शोभायात्रा में सैंकड़ों की तादाद में महिलाओं, पुरूषों व बच्चों ने भाग लिया। शोभायात्रा में उंट, घोड़े, मंगल कलश लिए बालिकाएं व उसके पीछे लाल चुनरी की साड़ी में महिलाएं व सिर पर केसरिया साफा पहने पुरूषों से पूरा माहौल भास्कर मय हो गया। शोभायात्रा का शहर भर में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जगह जगह पुष्प वर्षा से किया स्वागत

सुबह शोभायात्रा का शहर भर में विभिन्न जगहों पर आमजन व विभिन्न समाजों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिससे पूरा रास्ता पुष्पों से सराबोर हो गया। शोभायात्रा में भगवान भास्कर की झांकी दुष्यंत शर्मा, मिस मूमल स्वाति शर्मा व करिश्मा तथा मिस्टर डेजर्ट की झांकी में महेश शर्मा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

दिन भर चला प्रतियोगिताओं का दौर

सूर्यसप्तमी के अवसर पर समाज की बगेची मेहरबाग में दिन भर महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं को लेकर महिलाओं व बच्चों में गजब का उत्साह नजर आया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जलेबी प्रतियोगिता, चेयर रेस व रस्साकसी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

विजेता व होनहारों को किया सम्मानित

सूर्यसप्तमी पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में 80 साल से अधिक उम्र के बुजूर्ग नंदकिशोर शर्मा, चिंतामण शर्मा व सुंदरलाल शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षित महिला माला शर्मा, मौलिका शर्मा व कविता शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लीलाधर शर्मा, कुसुम शर्मा व अनिल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। वहीं समाज के सभी कक्षा के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर रमणलाल सेवक, बंशीलाल शर्मा, राणीदान सेवक, हरिवल्लभ शर्मा, नवल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, मेघराज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, कुलदीप शर्मा, अशोक सेवक, शिवशंकर शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, ताराचंद सेवक, नवल किशोर शर्मा, राजेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, विजय शर्मा, रमेश शर्मा, हरिवल्लभ शर्मा, जगदीश शर्मा व नरेंद्र शर्मा दिलीप शर्मा व तरूण शर्मा सहित समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सेवक ने की। मंच संचालन जुगल शर्मा ने किया। कार्यक्रमों के बाद रात में समाज की सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें