रविवार, 8 दिसंबर 2019

update जैसलमेर*सभापति ने मानवीय परिचय देकर जरूरतमन्दों के लिए की व्यवस्था,*जरूरतमन्दों के लिए अस्थायी छत की व्यवस्था*

*जैसलमेर सड़क निर्माण की गुणवत्ता का आकस्मिक निरीक्षण सभापति का*

जैसलमेर*सभापति ने मानवीय परिचय देकर जरूरतमन्दों के लिए की व्यवस्था,*जरूरतमन्दों के लिए अस्थायी छत की व्यवस्था*




 *चन्दन  सिंह भाटी*

जरूरतमन्दों के लिए अस्थायी छत की व्यवस्था*

जैसलमेर सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मानवता का परिचय देते हुए बाडमेर पुराने बस स्टैंड में सर्दी की।मार झेल रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए अस्थायी टेंट की व्यवस्था करने के साथ इन परिवारों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।ये परिवार गरीब तबके से थे जो शहर में कचरा बीनने का काम करते हे। सर्दी के मौसम में खुले आसमान तले रहते थे,आकस्मिक निरीक्षण में यहाँ पहुंचे सभापति ने  इनके परिवारों को खुले आकाश तले रहते देख तत्काल उनके परिवारों के लिए टेंट की व्यवस्था कर उन्हें आसियाने उपलब्ध कराये।सभापति द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के उठाये कदमो की आमजन में जमकर तारीफ हो रही है।।उनकी शुरुआती कार्यशैली लोगो को प्रभावित कर रही हैं।।

जैसलमेर -जग विख्यात पर्यटन स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शहर की सरकार की कमान सँभालने के तुरंत बाद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला जैसलमेर शहर के विकास को लेकर काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं ,उनके द्वारा चालीस लाख की लागत से सीवरेज जेट वाहन की खरीद कर आये दिन शहरी क्षेत्र में नालो के ओवर फ्लो होने की  का स्थायी समाधान करने की अहम पहल करने के साथ उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ट्रीटमेंट प्लांट गजरूप सागर का आकस्मिक निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के आवश्यक निर्देश देकर शहरी लोगो को राहत प्रदान की व्ही रविवार को शहर के विभिन स्थानों पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण कर सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच कर सहायक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए ,उन्होंने  गीता आश्रम चौराहे के आगे चल रहे C.C रोड निर्माण कार्य व अचलवंशी कॉलोनी में भाटिया मुक्तिधाम के आगे चल रहे डामर रोड निर्माण कार्य का सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने आकस्मिक निरीक्षण कर रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। निर्माण कार्य जल्द करवाने के लिए कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मोहता को दिए निर्देश। उन्होंने स्पस्ट निर्देश दिए की निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा ,ठेकेदार गुणवत्ता का ख्याल रखे ताकि जनता को राहत मिले ,उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को भी परखा।।

*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें