जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा दुष्‍कर्म का आरोपी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा दुष्‍कर्म का आरोपी गिरफतार

जैसलमेर सरहदी जिले में बुधवार को  बलाड निवासी एक महिला ने रिपोर्ट पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर पेश की कि मेरी नाबालिग अविवाहित पुत्री के साथ करीब 06.07 माह पुर्व मुसे खां पुत्र काने खां मुसलमान निवासी खानपुरा ने दुष्‍कर्म किया था जिससे मेरी पुत्री गर्भवती हो गई अब हमें पता चला है वगैरा पर पुलिस थाना फलसूण्‍ड पर पोक्‍सो एक्‍ट में प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा जांच शुरु की गई

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पिडिता का मेडिकल मुआयना करवाकर न्‍यायालय में बयान लेखबद्व करवाये गये। पोक्‍सो एक्‍ट के गंभीर अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डाण् किरण कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे थानाधिकारी फलसूण्‍ड देवकिशन उनि॰ के नेतृत्‍व में टीम का गठन कर आरोपी मुसे खां पुत्र काने खां मुसलमान निवासी खानपुरा बलाड को दिनांक 05.12.19 को गिरफ्त्‍ाार किया गया। जिसे आज पोक्‍सो कोर्ट जैसलमेर में पेश कर पुलिस रिमाण्‍ड पर लिया गया है।

टिप्पणियाँ