बाड़मेर पान मसाला व जर्दा से भरी ट्रक कीमत 20 लाख की लूट का माल बरामद, तीन और मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में गत दिनों पैन मसाला और जर्दे से भरा ट्रक लूटने के मामले में पुलिसने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे। शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16.11.19 को पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र सरहद कुडी के पास नेषनल हाईवे पर पान मसाला व जर्दा से भरे ट्रक लूट के प्रकरण में लूट का माल व तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
लूट के उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार मुलजिम लाधूराम पुत्र जगराम जाति विष्नोई निवासी गोदावास कल्ला से गहन पूछताछ की जाकर प्रकरण में सरीक मुलजिमान राकेष पुत्र घेंवरराम जाति विष्नोई गोदारा निवासी डोली हाल देवनगर राजीवगांधी कालोनी जोधपुर, मोहनराम पुत्र भाखरराम जाति विष्नोई निवासी डोली पुलिस थाना कल्याणपुर व खरीददार मुकेष पुत्र जेठानन्द जाति सिन्धी निवासी 4ए37 सोपिंग सेन्टर प्रतापनगर जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर लूटा गया माल 91 कार्टन तानसेन पान मसाला व 96 कार्टन जर्दा के बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। मुलजिमानों से पूछताछ की जा रही हैं। प्रकरण में सरीक अन्य मुलजिमानों की तलाष पतारसी जारी हैं।
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में गत दिनों पैन मसाला और जर्दे से भरा ट्रक लूटने के मामले में पुलिसने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे। शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16.11.19 को पुलिस थाना पचपदरा के हल्का क्षैत्र सरहद कुडी के पास नेषनल हाईवे पर पान मसाला व जर्दा से भरे ट्रक लूट के प्रकरण में लूट का माल व तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
लूट के उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार मुलजिम लाधूराम पुत्र जगराम जाति विष्नोई निवासी गोदावास कल्ला से गहन पूछताछ की जाकर प्रकरण में सरीक मुलजिमान राकेष पुत्र घेंवरराम जाति विष्नोई गोदारा निवासी डोली हाल देवनगर राजीवगांधी कालोनी जोधपुर, मोहनराम पुत्र भाखरराम जाति विष्नोई निवासी डोली पुलिस थाना कल्याणपुर व खरीददार मुकेष पुत्र जेठानन्द जाति सिन्धी निवासी 4ए37 सोपिंग सेन्टर प्रतापनगर जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर लूटा गया माल 91 कार्टन तानसेन पान मसाला व 96 कार्टन जर्दा के बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। मुलजिमानों से पूछताछ की जा रही हैं। प्रकरण में सरीक अन्य मुलजिमानों की तलाष पतारसी जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें