जैसलमेर देश की शीर्ष बैंक ICICI बैंक हेतु वाक इन इंटरव्यू ( CAMPUS DRIVE)
ओधोगिक पशिक्षण संस्थान (ITI ) गाँधी कॉलोनी जैसलमेर में 30 अक्टूबर को
जैसलमेर जैसलमेर जिले के स्नातक बेरोजगार युवको के लिए बैंक में चयन के लिए रोजगार कार्यालय वाक इन इटरव्यू का आयोजन बुधवार को करेगा , देश की शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई में ट्रेनिंग द्वारा भर्ती हेतु प्रथम बार एक वाक इन इंटरव्यू का आयोजन जैसलमर में 30 अक्टूबर को किया जायेगा . भवानी प्रताप चारण , जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की एन आई आई टी जोधपुर की टीम इस कार्य के लिए बुधवार को उपलब्ध होंगी . जैसलमेर क्षेत्र के सभी ग्रेजुएट विधार्थी इसमें भाग ले कर बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.” भाग लेने हेतु स्नातक ( ग्रेजुएट ) होना चाहिए। व् दसवीं ,बाहरवीं और स्नातक में कम से कम 50 % अनिवार्य होंगे तथा उम्र 25 वर्ष से कम। वार्षिक सैलरी 2 लाख चौबीस हजार होगी। ऐसे छात्र और छात्राये भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की इंटरव्यू प्रात 10 .00 बजे से प्रारंभ होंगे.और ज्यादा जानकारी के लिए हेल्प लाइन पर बात कर सकते है -9351454396
ओधोगिक पशिक्षण संस्थान (ITI ) गाँधी कॉलोनी जैसलमेर में 30 अक्टूबर को
जैसलमेर जैसलमेर जिले के स्नातक बेरोजगार युवको के लिए बैंक में चयन के लिए रोजगार कार्यालय वाक इन इटरव्यू का आयोजन बुधवार को करेगा , देश की शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई में ट्रेनिंग द्वारा भर्ती हेतु प्रथम बार एक वाक इन इंटरव्यू का आयोजन जैसलमर में 30 अक्टूबर को किया जायेगा . भवानी प्रताप चारण , जिला रोजगार अधिकारी ने बताया की एन आई आई टी जोधपुर की टीम इस कार्य के लिए बुधवार को उपलब्ध होंगी . जैसलमेर क्षेत्र के सभी ग्रेजुएट विधार्थी इसमें भाग ले कर बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.” भाग लेने हेतु स्नातक ( ग्रेजुएट ) होना चाहिए। व् दसवीं ,बाहरवीं और स्नातक में कम से कम 50 % अनिवार्य होंगे तथा उम्र 25 वर्ष से कम। वार्षिक सैलरी 2 लाख चौबीस हजार होगी। ऐसे छात्र और छात्राये भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की इंटरव्यू प्रात 10 .00 बजे से प्रारंभ होंगे.और ज्यादा जानकारी के लिए हेल्प लाइन पर बात कर सकते है -9351454396
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें