मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने परमाणु नगरी में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया।

 जैसलमेर  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने परमाणु नगरी में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया।




जैसलमेर जिले की परमाणु नगरी से विख्यात पोकरण में  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को  राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया। अलप संख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद मंलवार सुबह पोकरण पहुंच पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ कन्या महाविद्यालय स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए भूमि पूजन किया। इस मौके ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिसिंह, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित थे। मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को कार्य मे गुणवत्ता रखने, कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की उन्होंने बताया कि कॉलेज भवन निर्माण से बालिकाओं को लाभ मिलेगा ओर क्षेत्र में बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा की आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी काबिलियत के बलबूते पर कामयाबी पा रही हैं। महिलाएं कृषि कार्य से लेकर देश के विभिन्न संस्थानों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रही हैं। हमें बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तभी वह एक जिम्मेदार और सशक्त महिला बन सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें