सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

जैसलमेर के अपहरण कर मारपीट करने वाले अभियुक्तं को किया गिरफतार

 जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा 1 साल से चल रहे 2 स्थाई वारण्टीयों को किया गिरफतार   

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार जिले में वांछितोए स्‍थाई वारंटियो एवं भगोडो को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में हैड कानिय चिमनसिंहए गंगासिंह व कानि जेठूसिंहए पंकज यादवए लिखमाराम  द्वारा 1 साल से चल रहे स्थाई वारण्टी दौले खां पुत्र फकीरेखां जाति मुसलमान निवासी छत्रैल उतरी पीएस सदर जैसलमेर एवं हयातखां पुत्र सरादीन खां जाति मुसलमान निवासी बासनपीर जूनी पीएस सदर जैसलमेर को गिरफ्तार किया जाकार न्यायालय में पेश किये गया।

 जैसलमेर के अपहरण कर मारपीट करने वाले अभियुक्तं को किया गिरफतार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में  टीम गठित की जाकर थाना हल्‍का में घटित वारदात बच्चो का अपहरण कर मारपीट करने वाले अभियुक्त रामसिंह पुत्र नगसिंह जाति राजपूत निवासी बडौडा गावं जैसलमेर को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें