सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस पर शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि

 बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस पर शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि
     
          हर वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाड़मेर मे पुलिस षहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस के अवसर पर श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पिछले एक साल की अवधि में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों व पुलिस के शहीद हुए अधिकारियो व जवानो के नामों का पठन किया गया। उसके बाद शोक गार्ड द्वारा शहीदो को सलामी दी गई। समारोह मे उपस्थित सभी अधिकारियो, गणमान्य लोगो व जवानो द्वारा दो मिनट का मोन रखकर शहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।
         पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक, कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर सहित समारोह में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीयो/जवानो, सेवानिवृत अधिकारियो/जवानो तथा शहीदो के परिवारजनो के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी गई। तत्पष्चात  पुलिस लाईन स्थित स्कुल में स्थापित शहीद मगनाराम की मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई तथा शहीद फैज मोहम्मद जो पूर्व में इसी स्कुल में अध्ययन कर चुके है जो जिला नागौर में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए शहीद हुए थे जिनकी तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री विजयसिंह उप अधीक्षक बाड़मेर, श्री अजीतसिंह उप अधीक्षक चैहटन, श्री धन्नापुरी उप अधीक्षक महिला सेंल, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, थानाधिकारी कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला थाना, कार्यालय व पुलिस लाईन के अधिकारी व जवान तथा गणमान्य नागरिक सहित सुरक्षा बलो व पुलिस सेवा से सेवानिवृत अधिकारी/जवान तथा शहीदो के परिवारजन के साथ-साथ जिले के मीडिया बन्धु भी उपस्थित रहे।

शहीद दिवस पर पुलिस अधिकारियो/जवानो ने किया रक्तदान
          षहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री देवेन्द्र कनिष्ठ लिपिक (शहीद गंगाराम के सुपुत्र), हैड कानि. श्री महेष भादू, अषोक कुमार, मूलाराम, शम्भूराम सहित कुल 28 पुलिस अधिकारीयो/जवानो द्वारा रक्तदान किया गया।
           
04 साल से फरार स्थाई वांरटी को गिरफतार करने में सफलता
        श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री विक्रम सांदु नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना षिव के नेतृत्व में श्री मागाराम हैड कानि. 385 मय जाब्ता कीे गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 30/08 सरकार बनाम छगनसिंह में वर्ष 2015 में विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस कैसेज जोधपुर के न्यायालय से जारी स्थाई वांरट में 04 साल से फरार चल रहे स्थाई वांरटी छगनसिंह पुत्र शेम्भुसिंह उम्र 28 साल जाति राजपुत निवासी बईया पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें