गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

जैसलमेर शहीद की शहादत को याद किया काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद

जैसलमेर शहीद की शहादत को याद किया काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद                                                    



जैसलमेर/परमाणु नगर पोकरण. क्षेत्र के धोलिया गांव के निवासी शहीद सुखराम विश्रोई के 16वें शहादत दिवस के मौके पर गांव के बलवंत चौक में स्थित शहीद स्मारक पर गुरुवार को सुबह 10 बजे सभा आयोजित कर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी अर्पित की,   ।पोकरण आज से 16 वर्ष पूर्व 31 अक्टूबर 2003 को जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए धोलिया निवासी जांबाज गनर सुखराम विश्नोई शहीद हो गए थे। आज उनके शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अल्प संख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने  शिरकत कर पुष्पचक्र अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर युवाओ व ग्रामीणों को केबिनेट मंत्री ने शहीद के अधूरे सपनों को पूरा करने व उनके बताए मार्गों पर चलकर देशसेवा करने का संकल्प दिलाया गया।

 गौरतलब है कि धोलिया निवासी सुखराम विश्रोई भारतीय थल सेना की 269 रेजीमेंट में गनर के पद पर कार्यरत थे तथा 31 अक्टूबर 2003 को जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद सुखराम स्मृति संस्थान के सचिव रामरख विश्रोई ने बताया कि गुरुवार को शहीद सुखराम विश्रोई के 16वें शहादत दिवस पर गांव के बलवंत चौक में मुख्य चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल की अध्यक्षता, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, लाठी सरपंच ललिता पालीवाल, थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, जिला विश्रोई महासभा के अध्यक्ष भंवरलाल मदासर एवं सैन्य अधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें