मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बालोतरा। सीसी रोड निर्माण को लेकर लगाया बायपास पर जाम वार्ड वासियों ने बायपास पर टायर जला कर जताया आक्रोश

बालोतरा। सीसी रोड निर्माण को लेकर लगाया बायपास पर जाम

वार्ड वासियों ने बायपास पर टायर जला कर जताया आक्रोश


महिलाओ ने भी नारेबाजी कर जताया बिरोध

बायपास के दोनों ओर लगी वाहनों की कतारे

CI निरंजन प्रताप ने मौके पर पहुंच की समझाइश


बालोतरा।

बालोतरा शहर के बायपास रोड़ निर्माण पिछले 2 सालों से अधरझूल में पड़ा है। बायपास रोड़ पर सड़ क्षतिग्रस्त होने से आस पास के रहवासियों की राह में रोड़ा बना हुआ है, एक तरफ से बनी सीसी रोड को भी जलमाफ़ियाओ ने अवैध पाइप लाइन बिछाकर तोड़ दिया।

शहर में ओवर ब्रिज निर्माण के चलते पूरा ट्रैफिक इस बायपास से चल रहा है जिसके चलते वाहनों की आवागमन चलती रहती है। महिलाओ ने आरोप लगाया की बायपास सड़क पर गड्ढे होने से बच्चों को स्कुल छोड़ने में परेशानी हो रही है।

सड़क पर जलाए टायर

सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध में बायपास पर टायर भी जलाए, इस दौरान बायपास पर तीसरी रेलवे फाटक से लेकर छतरियों का मोर्चा पर लम्बा जाम लग गया। विरोध की सूचना पर बालोतरा CI निरंजन प्रताप मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम खुलवाया।


राज्य सरकार ने स्वीकृत की थी 2 करोड़ की राशि


नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा ने बताया कि सीसी रोड निर्माण को लेकर दो साल पूर्व राज्य सरकार ने दो करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन नगर परिषद इसे पूर्ण नही करवा रहीं है।

चौपड़ा में बताया कि कई बार बोर्ड बैठकों में मामला उठाया लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।


सीसी सड़क पर सीवरेज ढक्कन खुले

बायपास सीसी सड़क के नीचे से सीवरेज लाइन गुजर रही हैं लेकिन उनके ढक्कन टूटे पड़े है ऐसे में सीवरेज होलो में आये दि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें