बाड़मेर, देश की अखंडता मंे सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी का अमूल्य योगदान
रन फोर यूनिटी के जरिए दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश, जिले भर मंे हुए कई आयोजन
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर रन फोर यूनिटी के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। वहीं जसदेर धाम मंे आयोजित संगोष्ठी के दौरान विभिन्न वक्ताआंे ने देश की अखंडता मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदान को अमूल्य बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान कलेक्ट्रेट समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता विषयक संगोष्ठी के दौरान वक्ता कानराज पूनिया, लक्ष्मीनारायण जोशी, लेफ्टिनेंट आदर्श किशोर, केशाराम ने देश की अखंडता में सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बिना रक्तपात के देश को एक सूत्र में बांधा। वहीं इंदिरा गांधी ने आंतकवाद का खात्मा करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उन्होंने बेंकों के राष्ट्रीयकरण के साथ पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में तब्दील करते हुए अखंड भारत की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगोष्ठी का संचालन करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। संगोष्ठी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, सहायक वन संरक्षक दीपक कुमार, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पहले ग्रामीण पुलिस स्टेशन के आगे से रन फोर यूनिटी को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फोर यूनिटी का समापन जसदेर धाम में हुआ। जहां अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। रन फोर यूनिटी में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट कमल सिंह पिलानिया, गुरजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, अस्सिस्टेंट कमांडेंट मूलचन्द सोकरिया, आयुक्त पवन मीणा, तहसीलदार हीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी डालू राम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, लक्ष्मी नारायण जोशी, कोतवाल रामप्रताप सिंह, सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह, नेहरू युवा केंद्र के घेवर प्रजापति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स, उजास, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, आशा सहयोगिनियों के साथ गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाईः जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें