शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

जैसलमेर उज्जवल पदोन्नत

 जैसलमेर  उज्जवल पदोन्नत


जैसलमेर। नगर परिशद जैसलमेर में कार्यरत् सवाईसिंह उज्जवल सहायक प्रषासनिक अधिकारी से अति प्रषासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत हो गये है। गत 7 अक्टूबर 2019 को डी.डी.आर. जोधपुर मण्डल की मिटिंग में यह फैसला लिया गया है। श्री उज्जवल नगर परिशद मन्त्रालयिक कर्मचारियों में पहले ऐसे कर्मचारी है जिन्हे इस पर पदोन्नति मिली है। इन्हे 1 अप्रेल 2019 से अधिषाशी अधिकारी तृतीय के पद हेतु योग्य माना गया है। डी.डी.आर. की आगामी बैठक में श्री उज्जवल को किसी नगर पलिका के अधिषाशी अधिकारी पद पर नियुक्त किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें